देहरादून/हरिद्वार, राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड से प्रदत्त अनुमति के उपरान्त उप निरक्षक नागरिक पुलिस पवन डिमरी: एस०आई०एस० शाखा, पुलिस कार्यालय को तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष पथरी के पद पर नियुक्त किया जाता है। प्रभारी एस०आई०एस० शाखा, पुलिस कार्यालय उक्त उप निरक्षक नागरिक पुलिस को तत्काल नवनियुक्ति पर रवाना कर अनुपालन से इस कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।
देखें आदेश