देहरादून, डिस्ट्रिक्ट सॉकर एसोसिएशन देहरादून द्वारा आयोजित 77वीं लाला नेमी दास मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग चैंपियनशिप 2022 में आज सुपर लीग के दो मैच खेले गए पहला मैच अधोइवाला एफसी व शिवालिक एफसी के बीच खेला गया और दूसरा मैच ग्राफिक एरा एफसी व महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एससी के बीच खेला गया।
आज खेले गए पहले मैच में अधोईवाला एफसी ने शिवलिक एफसी को 5-1 के स्कोर से हराया मैच का पहला गोल 30वें मिनट में अधोईवाला एफसी के अतुल ने अपनी टीम के लिए किया उसके बाद मैच का दूसरा और तीसरा गोल 38वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया 52वें मिनट में अटल ने और 55वें मिनट में अर्पन रावत ने एक और गोल कर अपनी टीम को 5-0 कर दिया शिवालिक एफसी की ओर से 69वें मिनट में सागर रौतेला द्वारा एक गोल कर मैच का स्कोर 5-1 किया और अन्ततः मैच 5-1 के स्कोर पर समाप्त हुआ।
आज खेले गए दूसरे मैच में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एफसी ने ग्राफिक एरा एफसी को 3-1 के स्कोर से हराया, मैच के 12वें मिनट में मयंक द्वारा किए गए गोल से बढ़त लेते हुए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एफसी की टीम ने खेलना शुरू किया और 25वें मिनट में हर्ष द्वारा एक और गोल कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया उसके बाद ग्राफीक एरा एफसी की टीम ने भी गोल करने की कोशिश की जिसका उन्हें 47वे मिनट में फायदा मिला मानव ने एक गोल कर मैच का स्कोर 2-1 कर दिया मैच के आखिरी क्षणों में अजय आर्या द्वारा किए गए गोल से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम ने निर्णायक बढत लेते हुए मैच का स्कोर 3-1 कर दिया फाउल प्ले के लिए रेफरी गोपाल जोशी ने ग्राफिक एरा के दीपक और यशपाल रावत को पीला कार्ड दिखाया व महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज एफसी के गौरव वैभव और अजय आर्या को पीला कार्ड दिखाया।
कल ब्रहस्पतिवार 15 सितंबर 2022 को सुपर लीग के दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच 1 बजे से उत्तराखंड पुलिस एफसी व स्पोर्ट्स हॉस्टल एफसी के बीच खेला जाएगा और दूसरा मैच 3 बजे से गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब व दून ईलीट एफसी के बीच पवेलियन ग्राउंड में खेला जाएगा।