हरिद्वार, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रविवार दोपहर दिल दहला देने वाली सनसनीखेज घटना हुई है। पारिवारिक कलह के चलते पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति की हत्या कर दी। इसके बाद बेटे ने पिता की हत्या के बाद गला घोंटकर मां की हत्या कर दी। मां की हत्या कर देने के बाद थाने पहुंचकर आरोपी बेटे ने पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया। इसके बाद गांव में पहुंची तो घर के अंदर खून से लथपथ इनामुल हक (60) और उसकी पत्नी सितारा (50) के शव पड़े थे। घटनास्थल से पुलिस ने खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद करते हुए कब्जे में ले ली। पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस दोहरे हत्याकांड से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस हत्याकांड के बारे में जानकारी जुटा रही है।
पुलिस के मुताबिक गांव मरगूबपुर का 60 वर्षीय इनामुल हक खेती-बाड़ी का काम करता है और गांव में उसकी एक परचून की दुकान भी है। गांव वालों ने बताया कि इनामुल हक की पहली पत्नी की 10 वर्ष पहले बीमारी से मौत हो गई थी। इनामुल हक ने लगभग दो साल पहले ही सहारनपुर निवासी महिला सितारा से दूसरी शादी की थी। पहली बीवी से उसका 22 वर्षीय बेटा तौहीद भी इनके साथ ही रहता था। तौहीद ने पुलिस को बताया कि उसके माँ और बाप के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। रविवार की दोपहर के वक्त भी उसकी सौतेली माँ और बाप के बीच झगड़ हो रहा था, जिसके बाद झगड़ा बढ़ने पर उसकी मां ने घर में रखी कुल्हाड़ी से पिता पर हमला कर दिया। गर्दन पर कई वार होने से पिता की मौके पर ही मौत हो गई। पिता की मौत से गुस्साये उसने सौतेली मां को गला दबा कर मार डाला।
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक ने अपने आप को पुलिस के हवाले करते हुए स्वयं हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। आरोपी तौहीद से हत्याकांड के कारणों के बारे में पूछताछ की जा रही है।