25.3 C
Dehradun
Monday, July 21, 2025

शहीद ले.गौतम गुरुंग ऑल इंडिया एलीट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पुरुष टीम में इंडियन नेवी विजेता व महिला वर्ग में आईटीबीपी ने लहराया परचम

देहरादून, बाक्सिंग का पाँच दिवसीय महाकुंभ का आज पाँचवा और अंतिम दिन गोर्खा मिलिट्री इंटर कॉलेज गढ़ी कैंट देहरादून में संपन्न हुआ। शनिवार को शहीद ले. गौतम गुरुंग ऑल इंडिया एलीट बॉक्सिंग प्रतियोगिता के तहत फाइनल मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग में आईटीबीपी व पुरुष टीम में इंडियन नेवी ने विजेता रही ।

6-10 सितम्बर 2022 तक चलने वाले शहीद ले.गौतम गुरुंग ऑल इंडिया एलीट बॉक्सिंग प्रतियोगिता के आज पाँचवे और अंतिम दिन हुए महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में 50-63 किलोभार वर्ग में आसाम राइफल्स की टी तिलोतना चानू ने और 70-75 किलोभार वर्ग में सीआईएसएफ की इमरोज खान ने गोल्ड जीता। पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबलों में 67-71 किलोभार वर्ग में सीआइएसएफ के प्रमोद कुमार ने, 71-75 किलोभार वर्ग में इंडियन नेवी के सुमीत, 75- 80 किलोभार वर्ग में इंडियन नेवी के वैंहलीम्पुइया , 80-86 किलोभार वर्ग में सी आइ सी एस एफ सुमीत , 86-92 किलोभार  वर्ग में आसाम राइफल्स के दीपक सुनवर नेअपने कड़े मुकाबले जीतकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया।

महिला वर्ग में आईटीबीपी विजेता जबकि आसाम राइफल्स उप विजेता रही। उत्तराखंड टीम से पूनम बिष्ट को बेस्ट बाॕक्सर महिला का ख़िताब तथा आइटीबीपी की मीनाक्षी हुड्डा को प्रोमिसिंग महिला बाॕक्सर का ख़िताब मिला। पुरूष वर्ग में इंडियन नेवी विजेता रही तथा आसाम राइफल्स की टीम उपविजेता रही। इंडियन नेवी के प्रभु वागले बेस्ट बॉक्सर, सुशील पुन प्रोमिसिंग पुरुष बॉक्सर चुने गए।

इस समापन के अवसर पर ले जनरल टीपीएस रावत, ले जनरल सीए कृष्णन, अर्जुन अवार्डी पदम बहादुर मल्ल, आयोजन अध्‍यक्ष ब्रिगेडियर पीएस गुरूंग, धर्मेद्र भट्ट, गोपाल सिंह खोलिया, डीपी भट्ट, इंटरनेशनल कोच डीसी भट्ट, एसके क्षेत्री, जोगेंद्र सौन, कर्नल बीएस खत्री, कर्नल विक्रम सिंह थापा, जेपी बलूनी, मेग बहादुर थापा, पूजा सुब्बा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह एवं गोर्खाली सुधार सभा के शाखा अध्‍यक्ष आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!