हरिद्वार, आज दिनांक 9 सितंबर 2022 को समय प्रातः 3:45 बजे फायर स्टेशन मायापुर के MDT सेट पर सूचना प्राप्त हुई की सुमन नगर में पथरी पावर हाउस के पास कबाड़ के गोदाम में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर से प्रभारी अग्निशमन अधिकारीय के नेतृत्व में एक फायर यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुई घटनास्थल पर देखा कि आग कबाड़ के गोदामों में लगी थी जो कि तेज़ी से अन्य कबाड़ के गोदामों की ओर बढ़ रही थी फायर यूनिट ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोटर फायर इंजन से 1 होज फैलाकर आग को बुझाना प्रारंभ किया आग की अधिकता को देखते हुए दो अतिरिक्त मोटर फायर इंजन फायर स्टेशन मायापुर से व दो फायर स्टेशन सिडकुल से मंगवाए गए तत्पश्चात सभी फायर यूनिटों ने आग को चारों तरफ से घेर कर बुझाना प्रारंभ किया और गाड़ियों में पानी समाप्त होने पर इंडेन गैस प्लांट बहादराबाद से पानी लाकर आग को लगातार बुझाते रहे इस प्रकार लगातार 4 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया। आग से स्क्रैप मैटेरियल वह टीन शेड के अलावा अन्य कोई जनहानि नहीं है।




