12.2 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024

खुलासा: दून में ऑटो चलाने की आड़ में स्कूल-कॉलेजो के छात्रो को स्मैक बेचने वाले दो भाई गिरफ्तार

  • नशे के विरुद्ध देहरादून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 26 लाख 50 हजार कीमत की 265 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्करो को एसओजी देहरादून ने किया गिरफ्तार
  • देहरादून में ऑटो चलाने की आड़ में स्कूल-कॉलेजो के छात्रो को स्मैक बेचने वाले दो भाई गिरफ्तार

देहरादून, 3 सितम्बर 22, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा जनपद को नशा मुक्त करने तथा मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री में लिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध व्यापक रुप से अभियान चलाते हुये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये है। जिनके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध तथा पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक एसओजी द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालो को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एसआई सैंकी कुमार के नेतृव्व में टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के सम्बन्ध में मुखबीर तंत्र के माध्यम से गोपनीय रुप से जानकारियां एकत्रित की गयी। इसी दौरान आज 3 सितम्बर 22 को एसओजी टीम द्वारा थाना नेहरु कॉलोनी क्षेत्र से मुखबीर की सूचना पर 2 अभियुक्तो 1- बबलू बेग पुत्र बाबू बेग तथा 2 – अफ़सत बेग पुत्र बाबू बेग को 265 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पकडे गये दोनों अभियुक्त आपस में सगे भाई हैं एवं मूल रूप से जनपद बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नेहरुकॉलोनी में अन्तर्गत धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि हम मूल रुप से बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले है तथा पिछले 15 सालो से अपने परिवार के साथ देहरादून में रह रहे है। हम दोनो आपस में सगे भाई है तथा देहरादून में ऑटो चलाने का काम करते है। देहरादून में काफी शिक्षण संस्थान होने के कारण यहाँ बाहरी राज्यो तथा जनपदों से काफी संख्या में छात्र–छात्राएँ पढने के लिए आते है, जो आसानी से नशे की गिरफ्त में आ जाते है। इसी का फायदा उठाकर हम दोनो भाई बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीद कर देहरादून लाते है तथा ऑटो चलाने की आड़ में उक्त स्मैक को देहरादून में अध्ययनरत स्कूल- कॉलेजो के छात्रो तक पँहुचाते हुये उनसे उसके ऊँचे दाम वसूल लेते है, जिससे हमें अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है। आज भी हम उक्त स्मैक को बरेली से लेकर आये थे, जिसे हम देहरादून में छात्रो को बेचने के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस द्वारा हमें पकड लिया गया।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली एसओजी टीम

1- बबलू बेग पुत्र बाबू बेग निवासी – ग्राम मजनूपुर, तहसील ऑवला, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश हाल निवासी चकशाह नगर, पोस्ट ऑफिस नेहरूग्राम, थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून।
2-अफ़सत बेग पुत्र बाबू बेग निवासी – ग्राम मजनूपुर, तहसील ऑवला, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश हाल निवासी- चकशाह नगर, पोस्ट ऑफिस नेहरूग्राम, थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून।

अभियुक्तों से बरामदगी माल 

1 – अभियुक्त बबलू बेग से – 128 ग्राम अवैध स्मैक
2 – अभियुक्त अफ़सत बेग से – 137 ग्राम अवैध स्मैक

नोट- बरामद स्मैक की अन्तरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 26 लाख 50 हजार रुपये है।

पर्यवेक्षण अधिकारियों में एसपी क्राइम देहारदून विशाखा भदाणे, पुलिस एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ नेहरुकाँलोनी अनिल जोशी और सीओ ऑपरेशन नीरज सेमवाल आदि।

मामले का खुलासा करने वाली एसओजी टीम में एसआई सेंकी कुमार, कॉन्स्टेबल अमित कुमार, कॉन्स्टेबल ललित कुमार, कॉन्स्टेबल देवेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल किरण कुमार, कॉन्स्टेबल आशीष शर्मा, कॉन्स्टेबल दीपक डिमरी, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार, कॉन्स्टेबल अरशद अली, कॉन्स्टेबल मोहित राठी और महिला कॉन्स्टेबल मोनिका आदि।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!