- कुल किए गए सत्यापन-120
- सत्यापन ना कराने वालों के कुल चालान-18
- कुल जुर्माना- ₹1,80,000
देहरादून/रानीपोखरी 27 अगस्त 2022, शांति नगर बस्ती में निवासरत बाहरी व्यक्तियों का चलाया गया सत्यापन अभियान, सत्यापन ना कराने वाले 18मकान मालिकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही में ₹1,80,000 (एक लाख अस्सी हजार) जुर्माना किया गया
एसएसपी देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके अनुपालन में एसपी ग्रामीण एवं सीओ डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रानीपोखरी के द्वारा थाना स्तर पर टीमें गठित कर जगह-जगह सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में आज दिनांक 27 अगस्त 2022 को थानाध्यक्ष रानीपोखरी के नेतृत्व में 2 सब इंस्पेक्टर, 15 कॉन्स्टेबल व 2 महिला कॉन्स्टेबल की अलग अलग टीमे गठित कर शांति नगर कॉलोनी में बाहरी व्यक्तियों तथा बाजार में रेहड़ी ठेली एवं फड़ लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध सत्यापन अभियान चलाया गया। तथा सत्यापन के साथ-साथ घरों पर मौजूद मोटरसाइकिल के नंबरों को भी तस्दीक किया गया व कागजात चेक किए गए सभी मोटरसाइकिल है सही पाई गई तथा सत्यापन भी काफी लोगों द्वारा कराया गया था तथा कुछ मकान मालिकों व प्लॉट मालिकों द्वारा प्लॉट में बाहरी व्यक्तियों को झुग्गी लगाने को दिया गया है तथा उनका सत्यापन नहीं कराया गया था जिस पर सत्यापन न कराए जाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही की गई है।
पुलिस की टीमों द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया जिसमे 120 सत्यापन कुल किए गए, सत्यापन ना कराने वालों के कुल 18 चालान किये गए और इनसे कुल जुर्माना ₹1,80,000(1 लाख 80 हजार) जुर्माना वसूला गया।