देहरादून/पौड़ी, अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, गढवाल मण्डल पौड़ी महावीर सिंह बिष्ट ने एसटीएफ देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक प्रकरण में संलिप्त पाये जाने के कारण हिरासत में लिये जाने पर प्रथम दृष्टया पेपर लीक अपराध में संलिप्तता के दृष्टिगत जेल जाने के कारण श्री तनुज शर्मा स०अ०एल०टी० व्यायाम अ०ड०रा०इका०, नैटवाड़, मोरी, उत्तरकाशी, को तत्काल प्रभाव से सेवाओं से निलम्बित किया जाता है। सम्बन्धित अध्यापक कारागार से रिहाई होने पर मण्डलीय अपर निदेशक, (मा०शि०) गढ़वाल मण्डल पौड़ी कार्यालय में सम्बद्ध रहेगें।
देखें आदेश