- थाना रायपुर देहरादून पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर 2 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
देहरादून 13अगस्त 2022, थाना रायपुर में शिकायतकर्ता रूद्र साहनी पुत्र विशेश्वर साहनी निवासी बद्रीश कॉलोनी रायपुर तथा वादनी विनीता देवी व संदीप कुकरेती निवासी गुलाब बस्ती रिंग द्वारा दिनांक 12 अगस्त को तहरीर दी कि दो लड़के उनसे मोबाइल फोन छीन कर भाग गए हैं दोनो घटनाओ की गंभीरता के देखते हुए थाना रायपुर में तत्काल मु अ सं 337/22 धारा 356, 379 भा द वि तथा मुकदमा 338/22 धारा 379,356 आईपीसी में अभियोग कर एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के आदेश के अनुपालन में एसपी सिटी के दिशा-निर्देश व निर्गत कार्ययोजना एवं सीओ नेहरू कॉलोनी के निकट पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा थाना हाजा पर स्वंय के नेतृत्व मे टीम गठित कर घटना का अनावरण हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर उच्च स्तरीय सुरागरसी-पतारसी करते हुए आज दिनांक 13 अगस्त 2022 को उपरोक्त घटना में संलिप्त 2 नफर अभियुक्तो को नियमानुसार गिरफ्तार कर चोरी किए दोनो मोबाइल बरामद किये गये।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सचिन पुत्र नरेंद्र निवासी गुलाब बस्ती रिंग रोड थाना रायपुर देहरादून उम्र -18 वर्ष
2. संदीप पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गुलाब बस्ती रिंग रोड थाना रायपुर देहरादून उम्र- 19 वर्ष
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई नरेंद्र चौधरी, कॉन्स्टेबल विनोद कुमार और कॉन्स्टेबल बृजमोहन सिंह आदि।