देहरादून, आज मंगलवार 9 अगस्त 2022 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग द्वारा राजपुर रोड पर स्पा सेंटर व मसाज पार्लर की आकस्मिक चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान कुल 15 स्पा सेंटर व मसाज पार्लर चेक किए गए व अनियमितताएं पाय जाने पर कुल 5 स्पा सेंटर के पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किए गए व समस्त स्पा सेंटर को उचित निर्देश दिए गए हैं। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पा सेंटर में छापेमारी की है। यहां स्पा की आड़ में देह व्यापार का अंदेशा जताया जा रहा है। बता दें कि देहरादून के स्पा सेंटरो में अवैध गतिविधियों के संचालित होने के संबंध में उच्चाधिकारियों को लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी।