देहरादून, रक्षा विहार स्थित दून वर्ल्ड स्कूल में इन्वेस्टिचर (विद्यार्थी परिषद का शपथ ग्रहण) समारोह पूर्ण गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होमगार्ड्स एवं सिविल डिफेंस के डिप्टी कमांडेंट अमिताभ श्रीवास्तव थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विद्यार्थी परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रिन्सिपल सन्तोष कोटियाल ने पद, कर्तव्य तथा उतरदायित्व की शपथ दिलाई। छात्राओं ने शिव तांडव पर बहुत ही आकर्षक प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने शैशे एवं बैज पहना कर परिषद सदस्यों को पदभार ग्रहण करवाया। उन्होने अपने उद्बोधन में विद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
विद्यालय के खेल प्रशिक्षक हेमंत थापा एवं शारीरिक शिक्षक रमा खरोला के निर्देशन में नवनियुक्त विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने भव्य मार्च पास्ट किया।
इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन मंदीप डंग, डाइरेक्टर वीणा कालिया, एकेडेमिक कोर्डिनेटर वीणा गुप्ता, एक्टिविटी कोर्डिनेटर वंदना नारंग सहित शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एकेडेमिक कोर्डिनेटर अंजू वर्मा ने किया।
विद्यार्थी परिषद में निम्न सदस्यों ने पदभार ग्रहण किया।
- प्रवीण रावत (हेड बॉय)
- स्मृति उनियाल (हेड गर्ल)
- तनिष्का रावत एवं अमृत आदर्श (डिसिप्लिन इंचार्ज)
- वंशिका शर्मा एवं दीपक पयाल (स्पोर्ट्स कैप्टेन)
- अनामिका सिंह एवं अरिहंत राणा (सफायर हाउस कैप्टेन)
- छवि शर्मा एवं आरव चौधरी (सफायर हाउस स्पोर्ट्स कैप्टेन)
- वैष्णवी रावत एवं कृष्णा त्यागी (एमेराल्ड हाउस स्पोर्ट्स कैप्टेन)
- सुदीक्षा जौहरी एवं कुशाग्र त्यागी (टोपाज हाउस कैप्टेन)
- नियति बब्बर एवं श्रेय सिंह खरोला (टोपाज हाउस स्पोर्ट्स कैप्टेन)
- आरुषि रौथाण एवं सौरभ चौधरी (रूबी हाउस कैप्टेन)
- सेजल चौधरी एवं मानस तिवारी रूबी हाउस स्पोर्ट्स कैप्टेन)