24.6 C
Dehradun
Sunday, July 6, 2025

खुलासा: देहरादून पुलिस ने 2 चोरी की घटनाओं के अभियुक्त 36 घंटे के भीतर किया खुलासा किया

देहरादून, थाना नेहरू कॉलोनी की 2 चोरी की घटनाओं का 36 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए 1 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये दो लाख रुपए, एक आला नकब व घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल पल्सर को बरामद किया।

पुलिस द्वारा बताया गया कि बीती 25 जुलाई 2022 को वादी मोहम्मद नौशाद निवासी आदर्श कॉलोनी ने थाना नेहरू कालोनी देहरादून ने थाने पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि रिंग रोड पर गढवाल डेयरी के नाम से मेरी दुकान है, जिसमें दिनाँक: 24-25 जुलाई 2022 की देर रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोड़कर अन्दर गल्ले में रखे लगभग 2 लाख 77 हजार रूपये चोरी कर लिये गये। जिस पर थाना नेहरू कालोनी पर मुकदमा बनाम अज्ञात दर्ज किया गया।
2:- बीती 25 जुलाई 2022 को वादी संदीप पाल निवासी बसंत एनक्लेव नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने थाना नेहरू कालोनी देहरादून ने थाने पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि रिंग रोड पर बालाजी डेयरी के नाम से मेरी दुकान है, जिसमें  बीती 24-25 जुलाई 2022 की देर रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोड़कर अन्दर गल्ले में रखे लगभग 20 हजार रूपये चोरी कर लिये गये। जिस पर थाना नेहरू कालोनी पर मुअख्या  250/22 धारा: 380, 457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

चोरी की उक्त घटनाओं की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पु0लिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना नेहरू कालोनी के नेतृत्व में 2 अलग-अलग टीमों का गठन कर घटना का त्वरित अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। गठित टीमों द्वारा लगातार अभियुक्तों के सम्बन्ध में सुरागरसी-पतारसी करते हुये पुराने चोरो के सत्यापन की कार्यवाही की गयी, साथ ही घटनास्थल के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि रिंग रोड पर स्थित डेयरियों में हुई चोरी की घटनाओं को मोहित डिसूजा नाम के व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया गया है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 26-07-2022 को अभियुक्त मोहित डिसूजा पुत्र राजू निवासी गढ़वाली कॉलोनी ऑर्डिनेंस टी फैक्ट्री के पास थाना रायपुर, देहरादून मूल निवासी ग्राम हलदोई, नयाबलीवाला रोड, मुरादाबाद उत्तर प्रदेश, उम्र 19 वर्ष को मय चोरी के माल के साथ लोअर नत्थनपुर, नेहरू कालोनी से गिरफ्तार किया गया। जिसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पूछताछ में अभियुक्त मोहित डिसूजा द्वारा बताया गया कि, मैं रिंग रोड में राज डेयरी में दूध की गाड़ी चलाने का काम करता हूं तथा अपने परिवार के साथ रायपुर में किराए के मकान में रह रहा हूं, पिछले कुछ समय से मेरी आर्थिक स्थिती काफी खराब चल थी तथा मेरे पास मकान का किराया देने तक के पैसे नहीं थे, जिस पर मैने लालच में आकर रिंग रोड में ही स्थित बालाजी डेयरी तथा गढवाल डेयरी में चोरी करने की योजना बनाई। मुझे जानकारी थी कि उक्त डेयरियों के संचालको द्वारा दिन भर की बिक्री के बाद सारा कैश दुकान के गल्ले में ही रख दिया जाता था। दिनांक: 25-07-2022 को समय लगभग 3:00 बजे प्रात: मेरे द्वारा उक्त दोनो डेयरियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया तथा मौके से चोरी किये गये रूपयों में से कुछ रूपयों को मेरे द्वारा अपनी मोटर साइकिल पर लगे बैग तथा मोटर साइकिल की सीट के अन्दर छुपाकर रखा दिया तथा कुछ रूपये मैने खर्च कर दिये हैं। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा चोरी किये गये माल को मोटर साइकिल में लगे बैग तथा सीट के अन्दर से बरामद किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण:-

1- मोहित डिसूजा पुत्र राजू निवासी गढ़वाली कॉलोनी, ऑर्डिनेंस टी फैक्ट्री के पास थाना रायपुर, देहरादून मूल निवासी ग्राम हलदोई नयाबलीवाला रोड, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश, उम्र 19 वर्ष।

अभियुक्त से बरामद सामान

1- 1,96,672/- रुपए
2- 3025/- रुपए
3- घटना में प्रयुक्त एक आला नकब
4- घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल पल्सर 220

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास अभियुक्त पूर्व में थाना रायपुर से एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है, अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रदीप चौहान, प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी, योगेश दत्त एसएसआई, एसआई दीपक द्विवेदी, चौकी प्रभारी जोगीवाला, कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल नरेंद्र रावत, कॉन्स्टेबल सोनू कुमारऔर कॉन्स्टेबल सोबन सिंह।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!