देहरादून, 11 दिसम्बर पासिंग आऊट परेड की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की शाम को भारतीय सैन्य अकादमी में “सोन-एट-लुमियर ” (साउंड एंड लाइट शो) में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए। इसके साथ ही भारतीय सैन्य अकादमी के सुनहरे इतिहास की भी जानकारी दी गई। चेटवुड बिल्डिंग के समक्ष ड्रिल स्कवायर में आयोजित समारोह में नई तकनीक का इस्तेमाल कर आईएमए की जानकारियां दी गई।
इस मौके पर परेड के निरीक्षण अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी विशेष तौर पर उपस्थित थे। चालीस मिनट के इस कार्यक्रम में भारतीय सैन्य अकादमी के पिछले नब्बे साल के यादगार स्वर्णिम इतिहास दिखाया गया। इस कार्यक्रम ने शनिवार को पास आऊट होने वाले कैडेट्स के विशेष तौर पर शामिल हुए परिजनो कों गर्व की अनुभूति कराई। आधुनिक तकनीक से सुसज्जित इस समारोह में इतिहास की तमाम जानकारियां लोगों को मिली।
देखें विडियो