मुंबई, टीवी इंडस्ट्री से एक दुखभरी खबर सामने आई है। भाभी जी घर पर हैं’ के ऐक्टर दीपेश भान का निधन हो गया है। दीपेश पॉपुलर टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ में मलखान सिंह के किरदार में नजर आते थे। वह लंबे समय से इस सीरियल से जुड़े हुए थे। दीपेश टीवी की दुनिया से लंबे समय से जुड़े हुए थे। ‘भाभी जी घर पर हैं’ से पहले वह ‘कॉमेडी का किंग कौन’, ‘कॉमेडी क्लब’, ‘भूतवाला’, ‘एफआईआर’ समेत कई कॉमेडी शोज का हिस्सा रह चुके हैं। अभिनेता के निधन की पुष्टि शो के असिस्टेंट डायरेक्टर अभिनीत ने की है। दीपेश अपने पीछे पत्नी और एक बच्चे को छोड़ गए हैं। उनकी शादी साल 2019 में दिल्ली में हुई थी।
बताया जा रहा है कि दीपेश शनिवार सुबह क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन क्रिकेट खेलते समय वह अचानक गिर गए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और यहां पर डॉक्टरों ने अभिनेता को मृत घोषित कर दिया। 11 मई 1981 को जन्मे दीपेश महज 41 की उम्र में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए। इसे लेकर ऐक्ट्रेस कविता कौशिक ने कहा, दीपेश के निधन की खबर से स्तब्ध हूं…वह फिट शख्स थे…जिन्होंने कभी शराब नहीं पी और ना ही धूम्रपान किया।” वहीं, उनकी को-ऐक्टर चारुल मलिक ने कहा, “मुझे अब भी विश्वास नहीं हो रहा…मैं कल ही उनसे मिली थी।”