, कहा-
देहरादून, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि सचिवालय खोलने के मुद्दे पर उपवास की धमकी देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अब पश्चाताप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड की गाइड लाइन के तहत राज्य के महत्वपूर्ण दफ्तर और प्रतिष्ठानों में सोशल डिस्टेंस के तहत कार्य किया जा रहा है, इसलिए इस पर राजनीति नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेहतर होता यदि रावत अपने कार्यकाल में घपलों और घोटालों से राज्य की आर्थिक हालात को चैपट करने की आत्मग्लानि और पश्चाताप के लिए धरने पर बैठते।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा शासन में आम फरियादियों के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री तथा जिम्मेदार अधिकारियो के दरवाजे हमेशा खुले हैं। साथ ही आवश्यक कार्यों के लिए सचिवालय में भी आम आदमी को पास दिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व प्रदेश में ईमानदार और जीरो टोलरैंस की सरकार शुरुआत से ही प्रदेश में सुशासन और पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है। इसीके चलते दलाल और बिचैलिये अब परेशान हैं। पूर्ववर्ती सरकार के समय दलाल बैखोफ सचिवालय और विधानसभा में आवाजाही करते रहे हैं और नौजवानों के साथ ठगी के कई मामले सामने आये है। इसके अलावा ट्रान्सफर-पोस्टिंग के धंधे पर भी रोक लगी है। भाजपा ने किसान, खेती, बागवानी और युवाओ के हित में कई क्रांतिकारी निर्णय लिए जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।