25.2 C
Dehradun
Thursday, October 17, 2024

बड़ी खबर: अब आपका वोटर कार्ड भी होगा डिजिटल, चुनाव आयोग का फैसला!

  • आधार कार्ड की तरह कर सकेंगे डाउनलोड
  • सर्विस वोटर्स (सेवा मतदाता) के लिए फायदेमंद साबित होगी नई व्‍यवस्‍था

नई दिल्‍ली, चुनाव आयोग जल्द ही वोटर कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में तब्‍दील करने की योजना पर काम कर रहा है। इसे वोटर्स अब आधार कार्ड की तरह वोटर आईडी कार्ड को भी डिजिटल फॉर्मेट में अपने पास रख सकेंगे. हालांकि मौजूदा फिजिकेल कार्ड भी वोटर्स के पास रहेगा. मौजूदा वोटर कार्ड होल्डर्स को वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिये केवाईसी कराने पर ही ये सुविधा मिलेगी। चुनाव आयोग का मकसद मतदाताओं को इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड की सुविधा आसानी से उपलब्‍ध कराना है।

चुनाव आयोग के फैसले के बाद नये मतदाता अपना वोटर कार्ड इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं. यही नहीं, इस डिजिटल कार्ड के जरिये वे अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं. इसके अलावा मतदाताओं को वोटर कार्ड मिलने में देरी के कारण होने वाली परेशानियों से भी निजात मिल जाएगी. वहीं, चुनाव आयोग के रिकॉर्ड में दर्ज सर्विस वोटर्स (सेना अथवा किसी राज्य के सशस्त्र पुलिस बल का सदस्य या उस राज्य अथवा भारत से बाहर सेवारत) के लिये भी ये काफी फायदेमंद साबित होगा. सर्विस वोटर्स इस फैसले के बाद ईपीआईसी डिजिटल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

आयोग के फैसले के बाद रिकॉर्ड में दर्ज प्रवासी मतदाता  भी डिजिटल वोटर कार्ड सुविधा का लाभ ले सकते हैं. लेकिन  अभी विदेश में रहने वाले भारतीयों को मतदान की सुविधा नहीं दी गई है. चुनाव आयोग ने इसको लेकर एक प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा है

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!