30.9 C
Dehradun
Friday, July 4, 2025

हरिद्वार के बाबू हत्याकांड में शामिल सातवां अभियुक्त आकाश गिरफ्तार

हरिद्वार, शिकायतकर्ता आशीष कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी इन्द्रा विहार कालोनी सुनहरा कोतवाली गंगनहर जिला हरिद्वार द्वारा 24 जून 22 को तहरीर दी गयी कि आज 24 जून को गौरव पंडित ने मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारे भाई बाबू का मर्डर हो गया है तथा इस समय उसका शव विनय विशाल अस्पताल रूडकी में है तथा सन्नी त्यागी निवासी चुडियाला ने मुझे बताया कि आज दिन में दीपक सैनी ने मुझे फोन करके बताया था कि 20-25 लडके बाबू और विक्की ठाकुर के साथ रूहालकी शमशान घाट के पास मारपीट कर रहे है तो मै रूहालकी शमशान घाट के पास पहुँचा था तो वहाँ बाबू घायल अवस्था मे पडा था तथा झाडियो से विक्की ठाकुर बाहर आया था उसके बाद जब मै विक्की ठाकुर की मदद से बाबू को सरकारी अस्पताल भगवानपुर ले जा रहा था तो रास्ते मे बाबू ने मुझे बताया था कि कुछ दिन पहले मेरा झगडा रोहित राणा से हो गया था उसी कारण आज मुझे 1- रोहित राणा, 2- बन्टी उर्फ बल सिह निवासी खेडा विलासपुर, 3- सचिन कश्यप पुत्र कलीराम निवासी गैस प्लान्ट के पीछे, 4- योगेश डीलर निवासी चौली शाहबुददीनपुर 5- शुभम राणा निवासी रूहालकी, 6- शशांक उर्फ झोझा निवासी रूहालकी, 7- आकाश गुर्जर निवासी शाहपुर भगवानपुर व 8- बाहुबली उर्फ अमन निवासी रूहालकी व 20-25 लोगो ने साथ मिलकर समझौता करने के बहाने बुलाकर मेरे साथ मारपीट कर हत्या करने के सम्बन्ध में दी गयी। जिसके आधार पर थाना भगवानपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी। डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह रावत, एसपी अपराध, एसपी ग्रामीण के निर्देशन तथा सीओ मंगलौर महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व इंस्पेक्टर इंचार्ज भगवानपुर के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा 25 जून 22 को अभियुक्त रोहित राणा पुत्र महावीर निवासी ग्राम करौन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, तत्पश्चात 26 जून को पुलिस टीम द्वारा शुभम सैनी पुत्र प्रवीण सैनी निवासी नन्द विहार कालोनी थाना गंगनहर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

इसके पश्चात फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये गये इसके परिणाम स्वरूप 27 जून 22 को मुखबिर की सूचना पर में नामजद अभियुक्त 1- शंशाक उर्फ झोझा पुत्र हुकुम सिंह निवासी रूहालकी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार तथा 2- योगेश डीलर पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी चौल्ली शाहबुद्दीनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को ग्राम रूहालकी से गिरफ्तार तमंचो के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। तत्पश्चात 28 जून 22 को अभियुक्त आकाश गुर्जर पुत्र अनिल उर्फ खडकू निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार द्वारा माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त की सुराग लगते हुए व तलाश के दौराने ज्ञात हुआ कि बाबू की हत्या में शामिल आकाश उर्फ हकला पुत्र संजय निवासी चौली/मण्डावर थाना भगवानपुर हरिद्वार डाडा जलालपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर खडा है और कही भागने की फिराक में है। परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 4 जुलाई 22 को प्रकाश में आये अभियुक्त आकाश उपरोक्त को डाडा जलालपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मै भी रोहित राणा के बहकावे में आ गया था और रोहित राणा के साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिये मै भी बाबू हत्या मे शामिल हो गया।

गिरफ्तार अभियुक्त -आकाश उर्फ हकला पुत्र संजय निवासी चौली/मण्डावर थाना भगवानपुर हरिद्वार
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अमरजीत सिंह इंस्पेक्टर इंचार्ज, एसआई प्रवीण बिष्ट, एसआई  दीपक चौधरी, एसआई सुधीर कुमार, एसआई करन कुमार, चालक लाल सिंह सभी थाना भगवानपुर।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!