हरिद्वार, आज रविवार 3 जुलाई 2022 को सिटी कंट्रोल हरिद्वार से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति प्रेम नगर पुल के नीचे गंग नहर में लटका हुआ है । उक्त सूचना पर तत्काल थाना ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मौके पर उपस्थित सीपीयू हेड कांस्टेबल कृपाराम एवं तैराक कॉन्स्टेबल गौरव शर्मा की मदद से नदी के तेज बहाव से बाहर निकाला गया। सीपीयू हेड कांस्टेबल कृपाराम द्वारा उक्त व्यक्ति को नदी के तेज बहाव में अपनी लाईफ जैकेट पहनाकर कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बचाया गया। उक्त डूबने वाले व्यक्ति द्वारा अपना नाम श्याम सुंदर पुत्र सुपन निवासी ग्राम दामड़ा जिला भिवाड़ी हरियाणा उम्र 40 वर्ष तथा सतनाम साक्षी घाट पर नहाना और वहां से तेज बहाव में बहना बताया गया।
#WATCH | City Patrol Unit & water police rescues drowning man in Haridwar, Uttarakhand
There are barricades for protection of people, but they cross over. Flow was high & he went with current but caught hold of another chain. Police reached in minimal time & rescued him: SP City pic.twitter.com/uPPzywkdBt
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 3, 2022