नई दिल्ली, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अब उपमुख्यमंत्री बनेंगे, जबकि शाम को नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे। इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि वो सरकार से बाहर रहेंगे और शिवसेना के बागी रहे विधायक तथा पूर्व मंत्री एकनाथ शिंदे गुरुवार शाम 7:30 बजे महाराष्ट्र के राजभवन में अकेले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वक्त उन्होंने ये भी ऐलान किया था कि वो मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन राज्य की राजनैतिक परिस्थिति तब बदल गई जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नेड्डा जनता के सामने आए और केंद्र नेतृत्व के फैसले के बारे में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अब उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले से खुश नहीं हैं।
बताया जा रहा है कि राज्य में राजनीति तब बदल गई, जब शीर्ष नेतृत्व ने पहले तो देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद से बाहर रखा, उसके बाद उनकी मर्जी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस को अब उपमुख्यमंत्री बनने के लिए मजबूर किया जा रहा है। भाजपा द्वारा लिए गए इस अप्रत्याशित फैसले को राजनीतिक विश्लेषक इसे देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ “खेल” बता रहे हैं। क्योंकि जब पार्टी का कोई बड़ा नेता मुख्यमंत्री की दौड़ में हो और अब उसे उनकी मर्जी के खिलाफ उपमुख्यमंत्री बनने का फरमान सुनाया जा रहा है।
प्रामाणिक कार्यकर्ता के नाते पार्टी के आदेश का मैं पालन करता हूँ. जिस पार्टी ने मुझे सर्वोच्च पद तक पहुँचाया, उसका आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है.
एक प्रामाणिक कार्यकर्ता म्हणून पक्षाच्या आदेशाचे मी पालन करतो. ज्या पक्षाने मला सर्वोच्च पद दिले, त्या पक्षाचा आदेश मला शिरोधार्य आहे. https://t.co/uBp4yBsU5D
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 30, 2022