देहरादून 28 जून 22, महिला शिकायतकर्ता के द्वारा 27 जून को कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर बाबत मकसूद अली पुत्र सलीम निवासी शांति नगर झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश देहरादून के द्वारा रात में घर में सोते समय छेड़छाड़ व जबरदस्ती करने की कोशिश करने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दिया गया| प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या- 325/2022 धारा-354 506 376 511 आईपीसी बनाम मकसूद अली अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत उच्चाधिकारियों की निर्देशन में इंस्पेक्टर इंचार्ज कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा दिनांक 28 जून 2022 को पतारसी सुरागरसी एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से अभियुक्त उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर परशुराम चौक के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त मकसूद अली पुत्र सलीम निवासी शांति नगर झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश देहरादून उम्र 23 वर्ष
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला एसआई मीनू यादव, कांस्टेबल पुनीत सिंह और कांस्टेबल गौरव पाठक आदि।