हल्द्वानी, नैनीताल घूमकर वापस लौट रहे पर्यटकों की कार कालाढूंगी से पहले अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे ने कार सवार सभी सात लोग गंभीर रूप से घयाल हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाल कर कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया है। सूत्रों के मुताबिक इलाज के दौरान एक महिला शबाना की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि पुलिस के अनुसार घायलों का प्राथमिक उपचार कराकर उच्च चिकित्सा के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक कार सवार सभी लोग दिल्ली से आए पर्यटक थे और नैनीताल घूम कर दिल्ली को जा रहे थे। वापस लौटते हुए कालाढूंगी -नैनीताल मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई है, जबकि 6 लोग घायल हुए हैं घटना में एक महिला की मौत हुई है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा है।अन्य गंभीर घायलों को उपचार के बाद एसटीएच हल्द्वानी भेज दिया है। तुगलगाबाद, थाना गोविंदपुरी, कालकाजी नई दिल्ली निवासी अफरोज(40) अपनी पत्नी आसिफा (35) बच्चे शमायरा, अमान, महक, लयबा, शबाना (40) पत्नी नाजिम नैनीताल घूमकर वापस दिल्ली लौट रहे थे। तभी शाम पौने छह के करीब कालाढूंगी से पांच किलोमीटर पहले उनकी स्विफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर 2 सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। खाई से घायलों की चीख सुन मार्ग से गुजर रहे वाहन वहां रुके। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मिली पर पुलिस व आपात सेवा 108 की टीम थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि उपचार के दौरान शबाना की मौत हो गई। अन्य गंभीर घायलों को हायर सेंटर हल्द्वानी भिजवाया गया है। मृतका के शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया गया है।