हरिद्वार, शिवालिक नगर स्थित अमन ज्वैलर्स की दुकान में 8 जून 22 को 6 हथियारबंद बदमाशो द्वारा दिनदहाड़े डकैती कर वादी मुकदमा प्रदीप कुमार वर्मा को घायल करते हुए उसकी दुकान से सोने चाँदी के आभूषण लूट कर ले गये है । डकैती के दौरान दुकानदार एंव उसके साथियो के प्रयास से एक अभियुक्त नितिन पुत्र राकेश निवासी हरिपुर थाना पुरकाजी मौके पर अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया चूंकि घटना गम्भीर प्रकृति की होने के कारण पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा प्रकरण का गम्भीरता से संज्ञान लिया गया एंव मुकदमे से सम्बन्धित हमलावर बदमाशो एंव माल की बरामदगी हेतु
पुलिस अधीक्षक अपराध एंव पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर को स्पष्ट रुप से निर्देशित किया उच्चाधिकारियो द्वारा जनपद हरिद्वार की CIU यूनिट एंव कोतवाली रानीपुर को अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु एंव माल की बरामदगी हेतु कडे निर्देश दिये गये चूंकि गिरफ्तारशुदा अभियुक्त नितिन द्वारा आधी-अधुरी जानकारी पुलिस को दी गयी थी अधिकांश जानकारी छुपाये जाने का प्रयास किया गया था पुलिस टीम द्वारा तकनीकी विश्लेषण सीसीटीवी फुटेज एंव भौतिक साक्ष्यो का बारीकी से संकलन करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्तो के बारे में आंकडे जुटाये गये। पुलिस द्वारा दिन रात की अथक मेहनत के फलस्वरुप मुखबिर की सूचना पर रायसी रोड़ लक्सर से बालावाली पुल से पहले 5 अभियुक्तों को उस वक्त पकड लिया जब अभियुक्तों को 12 जून को घटना में लूटे गये माल के बंटवारे के लिये बालावाली के निकट एकत्र हो रखे थे, पकड़े गये अभियुक्तो में 1-आकाश उर्फ गोलू 2- अमर सिंह पुत्र विजय सिंह , 3- तस्सवुर पुत्र दिलखुश 4-आमिस उर्फ पव्वा पुत्र रहीस , 5- गौतम पुत्र सुभाष पकड़े गये । पकडे गये अभियुक्तगणों से लूटे गये स्वर्ण एंव चांदी के आभूषण बरामद हुए एंव इसके अतिरिक्त लूट में प्रयुक्त की गयी मोटर साईकिले भी बरामद हुई हैं । पूछताछ में घटना में प्रयुक्त किये गये अवैध हथियार तमंचे भी बरामद हुए । सख्ती से पूछताछ करने पर कुछ चौंकाने वाले तथ्य प्रकाश में आये हैं , अभियुक्तगण एंव उनके अन्य साथियों ने अनेक बार जनपद में वाहन चोरी के घटनाओं को भी अंजाम दिया गया। जिनमें विकाश पुत्र विजय निवासी मुल्किनगर थाना सिड़कुल इनका मुख्य सहयोगी है अभियुक्तों के निशानदेही पर 8 मोटर साईकिल भी बरामद की गयी है । अभियुक्तगणों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है चूंकि अभियुक्तगण अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह के सदस्य है जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों से बरामद मालः- सोने की कान की बालियां 40 नग, चांदी के 2 कड़े, 20 नग नोज रिंग सोना, 20 नग नोज पिन सोना, 1 जोड़ी पायल चांदी, 9 नग चांदी की बाली, 2 पैंडेंट सोने की, सोने की 34 नोज पिन, सुनार से लूटा गया मोबाईल फोन वीवो, 1 एक चेन सोने की, 1 सोने का मंगल सूत्र, 1 सोने का कड़ा, 3 अदद देशी तमंचे, घटना में प्रयुक्त की गयी 2 मोटर साईकिल अपाचे तथा प्लसर और चोरी की 8 मोटर साईकिलें।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हमने दिनांक 8 जून 2022 को शिवालिक नगर में सुनार की दुकान में तमंचे के बल पर डकैती डाली थी डकैती डालने के समय हमारे एक साथी नितिन को लोगों ने पकड़ लिया था और हम घबराकर मोटरसाइकिलो से अलग-अलग दिशाओं में भाग गए थे उसके बाद से हम पुलिस के डर से इधर- उधर छुपते फिर रहे थे इस कारण हमने लूटा हुआ माल भी आपस में बांटा नहीं था इसीलिए आज हम यहां सुनार की दुकान से लूटा हुआ माल का बंटवारा करने आए थे। हम लोग गाड़ियों की चोरी भी करते है। दिनांक 8 जून 2022 को तमंचे के बल पर डकैती डालने की घटना करना कबूल किया गया है। घटना के बाद हम लोग अलग-अलग रास्ते से भाग गये थे तीन चार दिन बाद माल बटवारे के लिये बालावाली के पास एकत्र होना था, तभी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि उनकी इस योजना में सराय ज्वालापुर के एक अनिल नाम के व्यक्ति द्वारा मदद की गयी है जो इन्ही के गिरोह का साथी है पुलिस ने बताया अनिल एंव दीपक के सम्बन्ध में शीघ्र ही वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास खंगालने पर पता चला कि उत्तराखंड में इन आरोपियों पर एक दर्जन से ज्यादा मुक़दमे हैं वहीँ उत्तरप्रदेश में आरोपियों पर में गैंगेस्टर एंव अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त
1- आमिश उर्फ पव्वा पुत्र रहीस निवासी लोको कालोनी कोतवाली लक्सर ।
2- गोतम पुत्र सुभाष निवासी चांदपुर फेरु कोतवाली बिजनौर जनपद बिजनौर।
3-तस्व्वर पुत्र दिलखुश निवासी ग्राम दौडबसी थाना लक्सर
4- अमर सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी चांदपुर फेरु कोतवाली बिजनौर
5- आकाश उर्फ बल्लू पुत्र धर्मसिंह निवासी चांदपुर फेरु कोतवाली बिजनौर
6- नितिन पुत्र राकेश निवासी हरिपुर थाना पुरकाजी (पूर्व में गिरफ्तार)
7- विकाश पुत्र विजय निवासी मुल्किनगर थाना सिड़कुल
8- अनिल एंव दीपक जो योजना में शामिल बताये जा रहे है (गिरफ्तारी शेष)
अभियुक्तों को गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में अमरचन्द शर्मा इंस्पेक्टर इंचार्ज कोतवाली रानीपुर, नरेन्द्र सिंह बिष्ट इंस्पेक्टर इंचार्ज सीआईयू हरिद्वार, एसएसआई अनुरोध व्यास ,कोतवाली रानीपुर, एसआई रणजीत तोमर सीआईयू हरिद्वार, एसआईअशोक सिरसवाल, हेड कॉन्स्टेबल सुन्दर लाल, कॉन्स्टेबल पंकज देवली, कॉन्स्टेबल दीप गौड, कॉन्स्टेबल विजयपाल, कॉन्स्टेबल सतेन्द्र यादव, कॉन्स्टेबल जयपाल, कॉन्स्टेबल बलवन्त
सीआईयू हरिद्वार की टीम कॉन्स्टेबल नरेन्द्र, कॉन्स्टेबल उमेश, कॉन्स्टेबल मनोज रावत, कॉन्स्टेबल विवेक, कॉन्स्टेबल वसीम, कॉन्स्टेबल पदम, कॉन्स्टेबल अजय और कॉन्स्टेबल हरवीर सीआईयू हरिद्वार।
तकनीकी सहायक पुलिस टीम में एसआई जहांगीर अली सीआईयू रुड़की, कॉन्स्टेबल सुरेश रमोला सीआईयू रुड़की, कॉन्स्टेबल कपिल देव सीआईयू रुड़की, कॉन्स्टेबल रविन्द्र खत्री सीआईयू रुड़की, कॉन्स्टेबल महिपाल तोमर सीआईयू रुड़की, कॉन्स्टेबल नितिन सीआईयू रुड़की और कॉन्स्टेबल अशोक सीआईयू रुड़की।