देहरादून, थाना प्रेमनगर में शिकायतकर्ता नीलम सूद पत्नी बॉर्बी सूद निवासी विंग नंबर 5 प्रेमनगर देहरादून द्वारा शुक्रवार 10 जून 2022 को थाना प्रेमनगर पर लिखित सूचना दी कि प्रतिवादी गण 1-अरुण कुमार उर्फ डीके 2-दीपू 3-विक्रम कट्टर 4-भुप्पी के द्वारा मिलकर वादिनी के पति बॉबी सूद को जान से मारने की नियत से उसके गले में धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, जो कि दून अस्पताल में उपचाराधीन है। प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 158/2022 धारा 307,34 भादवी बनाम अरुण कुमार उर्फ डीके आदि पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई तथा घटना की जानकारी उच्च अधिकारी गुणों को दी गई, अभियुक्त गणों की तलाश हेतु उच्च अधिकारी गणों के आदेशानुसार थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 11 जून 22 को ठोस सुरागर लगाते हुए मुखबीर मामूर की मदद से मुकदमे संबंधी 03 नामजद अभियुक्त 1-अरुण कुमार उर्फ डीके 2-दीपू उर्फ प्रदीप सिंह नेगी, 3- विक्रम उर्फ़ कट्टर को जुर्म धारा 307,34 भादवि से अवगत कराते हुए बुलबुल चौक, स्मिथनगर से गिरफ्तार किया गया है, तथा एक अन्य फरार नामजद अभियुक्त भुप्पी की तलाश की जा रही है, अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त
1- अरुण कुमार उर्फ डीके पुत्र श्री तिलकराज निवासी स्मिथ नगर चौक थाना प्रेम नगर देहरादून उम्र 37 वर्ष
2- प्रदीप सिंह नेगी उर्फ दीपू पुत्र श्री बलवंत सिंह नेगी निवासी बैरक नंबर 8/3 विन नंबर 7 थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 44 वर्ष
3- विक्रम सिंह बिष्ट उर्फ कट्टर पुत्र श्री ज्ञान सिंह निवासी शिवपुरी कॉलोनी विंग नंबर 4 थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 38 वर्ष
अभियुक्त अरुण कुमार उर्फ डीके का आपराधिक इतिहास
1- मु०अ०सं० 13/2022 धारा 323,504,506 भादवी बनाम अरुण कुमार उर्फ डीके आदि।
2- मु०अ०सं० 158/2022 धारा 307,34 भादवी बनाम अरुण कुमार उर्फ डीके आदि।
अभियुक्त अरुण कुमार उर्फ डीके के विरुद्ध दिल्ली में कई अभियोग पंजीकृत होना ज्ञात हुआ है, जिनके संबंध में आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली थाना प्रेमनगर की पुलिस टीम में एसएसआई कोमल सिंह रावत थाना प्रेमनगर, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल अजय मुयाल, का० चालक लोकेश कुमार, होगा दिनेश नौटियाल