नई दिल्ली, भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी ने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के बाद निलंबित कर दिया है। टीवी डिबेट के दौरान नूपुर शर्मा की ओर से पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हुई। कतर, कुवैत, यूएई, पाकिस्तान, मालदीव और इंडोनेशिया समेत कई देशों ने एक टीवी शो के दौरान शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। जिसके बाद मचे बवाल के चलते भाजपा सतर्क हो गई है। भाजपा ने टीवी शो में जाने वाले प्रतिनिधियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। कहा जा रहा है कि भाजपा ने 8 सूत्रीय गाइडला तैयार की है।
ज्ञात हो कि नूपुर शर्मा ने 26 मई को पैगंबर पर एक टिप्पणी कर दी थी, जिस पर विवाद छिड़ गया था। भाजपा ने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के बाद अपनी पार्टी के प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। पार्टी की नई गाइडलाइन के अनुसार अब सिर्फ आधिकारिक प्रवक्ताओं और पैनलिस्टों को टीवी डिबेट में शामिल होने की इजाजत होगी। बीजेपी प्रवक्ताओं और टीवी पैनलिस्ट को पार्टी की ओर से दिए गए निर्देश में कहा गया है कि वो संयमित भाषा का ही प्रयोग करें। उत्तेजित न हों और किसी के उकसाने पर भी पार्टी की विचारधारा और सिद्धांतों का उल्लंघन न करें। भाजपा ने अपने प्रतिनिधियों को सलाह दी है कि उन्हें टीवी डिबेट में जाने से पहले विषय के बारे में जानकारी कर लेनी चाहिए। साथ ही यह भी कहा गया कि प्रवक्ताओं को पार्टी के एजेंडे से विचलित नहीं होना चाहिए और किसी के झांसे में न आने का ध्यान रखना चाहिए। उन्हें शो में गरीबों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों के बारे में जनता को बताने पर भी ध्यान देना चाहिए।