उत्तरकाशी, उत्तरकाशी में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। यमुनोत्री जा रही बस खाई में गिर गई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास हुआ है। बस में मध्य प्रदेश के 40 यात्री सवार थे। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूत्रों के मुताबिक बस में मध्य प्रदेश के 28 तीर्थयात्री सवार थे। दुर्घटना यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा और बर्नीगाड के बीच हुई है। बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ की टीम ने अब तक अब तक 15 शव बाहर निकाल लिए हैं। वहीं, छह घायलों को अस्पताल भिजवाया है, अँधेरा होने के कारण पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।
सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थ यात्रियों की बस हरिद्वार से रविवार सुबह 10 बजे चली थी। वाहन नंबर यूके 04 पीए 1541 कुमाऊं मंडल की गाड़ी है, जो यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी। बस में 28 लोग मध्य प्रदेश के यात्री सवार थे। आज रविवार शाम 6:40 पर डामटा चेक पोस्ट पर इस वाहन की जांच भी हुई थी। जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ और आपदा क्यूआरटी व राजस्व टीम को भी रवाना करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है।
हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है। कहा कि उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देख-रेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है। प्रधानमंत्री ने मुआवजा देने का एलान किया है। दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ की ओर से दो-दो लाख और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
उत्तरकाशी ज़िले में हुई बस दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। pic.twitter.com/9acM3JR1d2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 5, 2022