15.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

भारतीय सैन्य अकादमी के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कैडे्स हुए सम्मानित

  • भारतीय सैन्य अकादमी के ऑटम टर्म 2020 की अवार्ड एंड प्राइज़ डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी
  • टीम भावना से मिलती है जीत, युद्ध में कोई रनर अप नहीं होता : लेफिटनेंट जनरल हरिंदर सिंह

देहरादून, 9 दिसम्बर भारतीय सैन्य अकादमी के आट्म्न टर्म 2020 पासिंग आऊट कोर्सेज की अवार्ड सेरेमनी में कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित व पुरस्कृत किया। 147 रेगुलर कोर्स और 130 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया।

बुधवार को भारतीय सैन्य अकादमी के खेत्रपाल सभागार में आयोजित अ‍वार्ड सेरेमनी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स, कंपनियों और बटालियनों ने मेडल व ट्राफी पांईं। कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने कैडेट्स और भविष्य के युवा सैन्य अफसरों को संबोधित करते कहा कि युद्ध में कोई रनर अप नहीं होते सिर्फ विजेता और पराजित होते हैं। वे बोले कि आर्म्स के प्रोफेशन में टीम भावना ही विजय दिलाती है।

अपने संबोधन में लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने कहा कि देश युवा अफसरों से आज्ञाकारिता, एकनिष्ठ वफादारी, समर्पण की मांग करता है। देश को युवा सैन्य अफसरों से बहुत उम्मीद है। लीडरशिप कई गुणों का समुच्चय है। इनमें आत्मविश्वास, उच्च कोटि की नैतिकता,न्यायप्रियता, आत्म बलिदान, गरिमा, साहस, शुरुआत करने की योग्यता और निर्णय क्षमता प्रमुख है। सैन्य अधिकारियों में इन गुणों का होना अवश्यांभी है। पुरस्कार विजेताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा अफसरों को हमेशा स्मरण रखना होगा कि खेल की भावना के साथ प्रतियोगी होना चाहिए। ईमानदारी को हमेशा पहले रखा जाना चाहिए। जीत की प्रबल इच्छा और बेहतर प्रदर्शन टीम के लिए आवश्यक है। सैन्य पेशे में सामूहिकता और टीम भावना ही काम करती है।कमांडेंट ने कहा कि कोविड 19 के बावजूद कैडेट्स को प्रशिक्षण प्रदान करने में कोई समझौता नहीं किया गया। कैडेट्स ने भी तमाम बाधाओं के बीच मनोयोग से प्रशिक्षण हासिल किया।

पुरुस्कार पाने वाले कैडेट्स एकैडमिक्स में अभिषेक कुमार को मिला अवार्ड

ट्राफी: कैसिनो कंपनी ने हासिल की एलिवन एजरा ट्राफी, कोहिमा कंपनी ने हासिल की नवाब आफ जोरा ट्राफी, बसंतर कंपनी ने पाया इंटर कंपनी फिजिकल ट्रेनिंग कप, हाजीपीर ने हासिल की थर्ड गोरखा रेजीमेंट ट्राफी, एलेमीन ने हासिल की बर्मा आर्मी ट्राफी, कैसिनो कंपनी ने हासिल की एयर चीफ मार्शल दिलबाग सिंह ट्राफी, बसंतर कंपनी ने हासिल की एडमिरल सुशील कुमार चीफ आफ द नैवल स्टाफ ट्राफी, एलेमीन कंपनी ने हासिल की गर्वनर आफ उत्तराखंड ट्राफी, भगत बटालियन ने हासिल किया कमांडेटं बैनर

:-ग्रीनेडियर्स ट्राफी –नदीम अहमद वनी, मोटिवेशन ट्राफी –खगेंडर पुन, कर्नल एचएच राजा सर हरिंदर सिंह बरार ट्राफी- जीसी जफर खान, मेजर शैतान सिंह (परमवीर चक्र विजेता) ट्राफी- पाटिल शिवाजी दत्तात्रेय, डैक्कन हार्स ट्राफी -जीसी एमसी जमवाल,आठवें कोर्स रीयूनियन ट्राफी-प्रवीन

मैडल: पैराशूट रेजीमेंट मेडल –वतनदीप सिंह सिद्धू, 9 जीआर मेडल-आशष कुमार, सिख रेजीमेंट सिल्वर मेडल—नीदेश सिंह यादव, मराठा एलआई मेडल-वतनदीप सिंह सिद्धु, सिख एलआई सिल्वर मेडल जनरल भगत सिंह मैमोरियल मेडल—माज्जी गिरिधर, राजस्थान राईफल मेडल —वतनदीप सिंह, जाट रेजीमेंट सिल्वर मेडल —माज्जी गिरिधर, कारप्स आफ सिग्नल्स मेडल—आशीष कुमार, ब्रिगेड आफ द गार्डस मेडल-माज्जी गिरिधर, 8जीआर मेडल सैम मानेकशा मेडल –जीसी ईश्वर गुरुंग, 5 जीआर एफएफ मेडल—- पालडेन डुकपा

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!