15.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या, कहा हार्टअटैक से मौत, पोस्टमार्टम से खुला मामला, दोनों गिरफ्तार

देहरादून, रायवाला में ठेकेदार प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर, संदिग्ध मृत्यु बनाकर पुलिस / मृतक के परिजनो को गुमराह करने के अपराध मे हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पत्नी व प्रेमी  को गिरफ्तार कर जेल भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार  बीती 24 मई 22 मंगलवार को शिकायतकर्ता जितेन्द्र नेगी पुत्र भगवान सिंह नेगी निवासी खांड गांव थाना रायवाला जनपद देहरादून द्वारा 10 मई 22 की रात्रि को अपने भाई दीपक पुत्र भगवान सिंह नेगी निवासी खांड गांव थाना रायवाला जनपद देहरादून उम्र 34 वर्ष अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों मे मृत्यु होने के संवध मे अपनी भाभी अमिता व उसके प्रेमी सतेन्द्र नेगी (ठेकेदार) पर अपने भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना रायवाला में बनाम सतेन्द्र नेगी और अमिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इस मुकदमें  की जाँच स्वयं थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी थाना रायवाला द्वारा की जा रही थी। पुलिस द्वारा पूर्व में 11 मई 22 को मृतक दीपक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही भी की गयी थी।

थाना रायवाला में शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी शिकायत के सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी, एसपी देहात व सीओ ऋषिकेश को उपरोक्त प्रकरण के संबंध मे अवगत कराया गया । जिस संवध मे उच्चाधिकारीगणों के आदेशानुसार थाना क्षेत्रांतर्गत हुए उपरोक्त मृत्यु/हत्या की जांच के संवध अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया ।

एसओजी देहात को उपरोक्त संवध मे अभियुक्तगणों के सीडीआर व घटना के समय की लोकेशन के संबंध मे जानकारी उपलव्ध कराने हेतु अवगत कराया गया। चूंकि मृतक दीपक उपरोक्त की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियो में हुई थी,जिसमे पुलिस द्वारा पूर्व मे ही दिनांक 11 मई 22 को मृतक उपरोक्त के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु एम्स ऋषिकेश भिजवा दिया गया था,जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलव्ध होने पर डाक्टरों द्वारा रिपोर्ट मे भी मृतक की मृत्यु गला दबाकर दम घुटने के कारण होने की संदिग्धता प्रकट की गयी है ।

पंजीकृत एफआईआर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दिनांक 25 मई 22 को पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी व ठेकेदार सतेन्द्र सिंह नेगी को बयान हेतु थाने पर बुलाया गया ।

एसओजी ग्रामीण द्वारा उपलब्ध करायी गयी, लोकेशन व सीडीआर (CDR) रिपोर्ट ब पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि एफआईआर. मे नामजद पत्नी अमिता व ठेकेदार सतेन्द्र सिंह नेगी द्वारा अपने प्रेम प्रसंग का पता चलने,व मृतक दीपक द्वारा उसका विरोध करने पर चुनरी से गला घोटकर हत्या कर दी गयी थी। पुलिस द्वारा अभियुक्तों से सख्ती व कडाई से पूछताछ करने पर दोनो अभियुक्तो द्वारा अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

चूंकि अभियुक्त सतेन्द्र नेगी , अमिता नेगी के साथ उसके कमरे मे था तो इसी बीच दीपक नेगी के जागने के कारण सतेन्द्र नेगी व अमिता नेगी द्वारा एकराय होकर चुनरी से दीपक नेगी का गला घोटकर हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसे बैड पर लिटा दिया । अभियुक्त सतेन्द्र नेगी के घटनास्थल से चले जाने के बाद अमिता नेगी द्वारा परिजनों को दीपक नेगी को हार्टअटैक आने की झूठी सूचना देकर वास्तविक तथ्यो को छिपाया गया इस प्रकार उक्त अभियुक्त सतेन्द्र नेगी व अमिता नेगी का यह कृत्य धारा 302,201,34 आईपीसी की हद को पंहुचता है। दोनो अभियुक्तो को मौके पर गिरफ्तार किया गया और समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा ।

गिरफ्तार अभियुक्तअमिता पत्नी दीपक नेगी निवासी निवासी खांडगांव उम्र- 26 वर्ष और सतेन्द्र सिंह नेगी (ठेकेदार) पुत्र निवासी ऋषिकेश देहरादून उम्र-42 वर्ष।

पुलिस टीम में भुवन चंद्र पुजारी एसएचओ  रायवाला, एसआई नीरज त्यागी, एसआई कुशाल सिंह रावत, कॉन्स्टेबल नवनीत, सिंह नेगी (SOG देहात), कॉन्स्टेबल दिनेश महर, कॉन्स्टेबल प्रदीप गिरी, कॉन्स्टेबल राजीव कुमार, कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह, कॉन्स्टेबल विनोद सिंह, महिला कॉन्स्टेबल गीता शर्मा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!