- दून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स, देहरादून के निशानेबाजों ने इंटरनेशनल कोच और जज मयंक मारवाह के शूटरों ने 20 वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चौंपियनशिप 2022 में कुल 56 पदक जीते
- पदक जितने वाले शूटरों ने सितंबर 2022 में होने वाली प्री नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई किया
देहरादून, दून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स, देहरादून के निशानेबाजों ने इंटरनेशनल कोच और जज मयंक मारवाह के मार्गदर्शन में जसपाल राणा रेंज, पौंधा में हाल ही में संपन्न 20 वीं उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चौंपियनशिप 2022 में कुल 56 पदक जीते। निशानेबाजों ने प्रतियोगिता में कुल 30 स्वर्ण पदक, 17 कांस्य पदक और 9 रजत पदक जीते। पदक विजेताओं में अंशुमन रूहेला, लोकपाल पोखरियाल, शालू तोमर, युविका तोमर, योहाना, यामैरा, यश जोशी, प्रेरणा, सोना कुकरेती, राधिका गंभीर, दिव्यांश पेनुली, युवराज चौधरी, अभय रतूरी, खां, नव्या आध्याय सुप्रिया शर्मा, कल्पेश और अक्षय जोशी आदि सभी निशानेबाजों ने सितंबर 2022 में होने वाली प्री नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।