देहरादून, उत्तराखंड के राजकीय इण्टरमीडिएट कालेजों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य की व्यवस्था किए जाने को लेकर निदेशक,माध्यमिक शिक्षा उत्तराखण्ड आरके कुँवर ने आदेश जारी किया है। जिसमे कहा गया है कि प्रदेश के राजकीय इण्टर कालेजों में प्रधानाचार्यों के न होने के कारण विद्यालय अनुशासन, छात्रहित एवं शैक्षिक प्रगति प्रभावित हो रही है। प्रधानाचार्य के कुल स्वीकृत 1386 पदों के सापेक्ष 958 पद रिक्त हैं, जबकि वर्तमान में कार्यरत कोई भी प्रधानाध्यापक प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति हेतु निर्धारित अर्हकारी सेवा अथवा शिथिलीकरण हेतु आवश्यक अर्हकारी सेवा भी पूर्ण नहीं करता है। ऐसी स्थिति में छात्रहित व शैक्षणिक हित में राजकीय इण्टर कालेजों व राजकीय बालिका इण्टर कालेजों में प्रधानाचार्य अथवा प्रधानाचार्या के रिक्त पदों पर नितांत अस्थाई व्यवस्था के अन्तर्गत निम्नलिखित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन वर्तमान प्रधानाध्यापकों को कार्यवाहक प्रधानाचार्य अथवा प्रधानाचार्या के रूप में तैनात किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।
देखें पूरा आदेश