- 52 पव्वे देशी शराब जाफरान स्कूटी UK07 BS 0924 सहित एक अभियुक्ता गिरफ्तारदेहरादून, जिले में नशे के विरुद्धडीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैंट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 22 मई 2022 को गड़ी चौक के पास से एक अभियुक्ता पूजा पत्नी स्वर्गीय अवतार सिंह निवासी 573 डाकरा थाना कैंट देहरादून उम्र 42 वर्ष को कुल 52 पव्वे देशी मसालेदार शराब जाफरान मय स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्ता से बरामद माल- 52 पव्वे देशी शराब जाफरान मय स्कूटी UUK07 BS 0924 *
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्ता –पूजा पत्नी अवतार सिंह निवासी निवासी 573 डाकरा थाना कैंट देहरादून उम्र 42 वर्ष
अभियुक्ता की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में महिला एसआई पिंकी पवार, कॉन्स्टेबल हर्षवर्धन और कॉन्स्टेबल अरुण कुमार।