25.3 C
Dehradun
Wednesday, September 10, 2025
Advertisement
spot_img

देहरादून ट्रक ऑपरेटर्स का भारत बंद को समर्थन

देहरादून,  ट्रक ऑपरेटर्स की एक बैठक ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून में हुई जिसमें ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के अध्यक्ष कुलतारन सिंह अटवाल जी ने उत्तराखंड ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के पदाधिकारियों से वार्ता की और कहा कि केंद्र के कृषि कानून के खिलाफ किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। देश में जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच किसान संगठनों और सरकार के बीच कानून पर गतिरोध अभी तक जारी है। हजारों की संख्या में किसान दिल्ली और उसकी सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों का आंदोलन लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। इस बीच अभी तक कोई ठोस नतीजे नहीं निकले हैं। 8 दिसंबर को किसान संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रधान कुलतारन सिंह अटवाल जी ने उत्तराखंड के ट्रक ऑपरेटर्स के उपाध्यक्ष श्री अनुसूया प्रसाद उनियाल , महासचिव आदेश सैनी “सम्राट” एवं प्रदेश प्रवक्ता अशोक ग्रोवर जी से आग्रह किया है कि वह भी 8 दिसंबर 2020 को किसान भाइयों का भारत बंद का समर्थन करे और अपने प्रदेश में ट्रकों के व्यवसाय को 1 दिन के लिए स्थगित करें और किसान भाइयों के साथ खड़े हों। हम आशा करते हैं कि केंद्र सरकार संवेदनशीलता के साथ इनके मुद्दों को जल्द से जल्द हल करेंगी।
देहरादून ट्रांसपोर्ट नगर में कल 8 दिसंबर को सभी ट्रांसपोर्ट ऑफिस, स्पेयर पार्ट की दुकान एवं मिस्त्री अपनी अपनी दुकाने बंद रखेंगे और शांतिपूर्वक प्रदर्शन सुबह 11:00 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में करेंगे। आज की इस बैठक में दीपक अग्रवाल, शिव कुमार गुप्ता, अमन रंधावा, जितेंद्र सिंह रंधावा, दलवीर सिंह कलेर, सरदार जसविंदर सिंह, शाहिद हुसैन, योगेश गंभीर, राजेंद्र धवन, हिमेश भटनागर, अशोक कुमार, राजेंद्र सिंह बिट्टू, सरदार सुरजीत सिंह, सरदार गुरप्रीत सिंह, मधुसूदन बलूनी आदि सदस्य उपस्थित थे।
धन्यवाद!
अशोक ग्रोवर (महामंत्री देहरादून ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन ) एवं (प्रदेश प्रवक्ता ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस उत्तराखंड)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!