देहरादून, थाना रायवाला को कंट्रोल रूम /112 हेल्पलाइन के माध्यम से बीती 5 अप्रैल मंगलवार को समय करीब शाम साढ़े पांच बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना रायवाला क्षेत्र मे छिद्दरवाला के पास एक एक्सीडेंट हुआ है। हेल्पलाइन से मिली सूचना से थानाध्यक्ष को अवगत कराते हुए, थानाध्यक्ष रायवाला के सम्बन्धित क्षेत्र के चीता कर्मियों को सूचना देकर घटनास्थल पर तुरंत पंहुचने के लिए कहा गया।
चीता कर्मी तुरंत जब घटनास्थल पर पंहुचे तो पता चला कि छिद्दरवाला मे एक वाहन मोटरसाइकिल सं0- UK07BZ-6710 के द्वारा पैदल सड़क पार करते हुए एक व्यक्ति का एक्सीडेंट कर दिया है। मोटरसाइकिल चालक व पैदल सडक पार कर रहा व्यक्ति दोनों ही घायल हैं, जिन्हे 108 एंबुलेस सेवा के माध्यम से चीता कर्मियों के द्वारा एम्स हास्पिटल ऋषिकेश भिजवा गया और दोनों घायलो के परिजनों को दुर्घटना की सुचना दे दी गई है।
इसके पश्चात् दोनो घायलो के सम्बन्ध मे अधिक जानकारी के लिए चीता कर्मियों को एम्स हास्पिटल भेजा गया जहां डाक्टरों द्वारा जानकारी मिली कि मोटरसाइकिल चालक रवि पुत्र सरजीत सिंह सामान्य रूप से घायल था जिस कारण उकी मरहम पट्टी करने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि सड़क करते हुए घायल व्यक्ति अर्जुन राणा पुत्र स्व रतन सिंह राणा की मृत्यु हो गई है।
मृतक की पहचान अर्जुन राणा उम्र-48 वर्ष पुत्र स्व रतन सिंह राणा निवासी ग्राम छिद्दरवाला थाना-रायवाला देहरादून के रूप मे की गयी। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
नाम/पता घायल– रवि पुत्र सरजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 6 शेरगढ थाना डोईवाला देहरादून उम्र-28 वर्ष। (वाहन चालक) (मोटरसाइकिल सं0 UK07BZ-6710 )
पुलिस के अनुसार प्रकरण में तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।