देहरादून, एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली विकासनगर पर हाजिर कर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि वादी की नाबालिग पुत्री को विपक्षी गण मोहित पुत्र राजेंद्र निवासी सहारनपुर उत्तर प्रदेश एवं राजेंद्र निवासी उपरोक्त बहला-फुसलाकर भगा ले गए हैं तथा जान से मारने की धमकी दी है वादी की लिखित तहरीर के आधार पर धारा 363/366 A/ 506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक प्रदीप रावत द्वारा की जा रही है।
अभियोग से संबंधित अपह्ता की बरामदगी एवं अभियोग में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना स्तर से टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी /पतारसी कर सर्विलांस की मदद ली गई पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23 3 2022 को अभियोग में नामजद अभियुक्त मोहित पुत्र राजेंद्र निवासी शाहजहांपुर थाना सरसावा जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया एवं अपह्ता को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया अभियोग में धारा 354 आईपीसी एवं 7/8 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त मोहित पुत्र राजेंद्र निवासी शाहजहांपुर थाना सरसावा जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रदीप रावत, महिला उपनिरीक्षक नीमा रावत, कांस्टेबल गणेश नेगी और कांस्टेबल अनिरुद्ध कुमार आदि।



