- मोटरसाइकिल चोरी करने व काटने में 3 मोटरसाइकिल चोर 1 कबाड़ी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल का इंजन, चेचिस व अन्य कलपुर्जे बरामद
देहरादून, शिकायतकर्ता विजय सिंह पुत्र राजकुमार निवासी 264 नगली यमुनानगर, हरियाणा ने दिनांक 06.03.2022 को थाना प्रेमनगर पर लिखित सूचना दी कि प्रेमनगर स्थित एमडीडीए पार्क के पास से किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्प्लेंडर मो०सा० सं० HR 17 D/ 4333 चोरी कर ली गई है, सूचना के आधार पर तत्काल थाना प्रेमनगर पर मु੦ अ੦ सं੦ 79/ 2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई एवं चोरी के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष प्रेम नगर द्वारा उच्च अधिकारी गणों के आदेशानुसार थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 08.03.2022 को मुखबिर तंत्र मजबूत करते हुए सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन एवं पता रस्सी सुराग रस्सी करते हुए भुड्डी थाना पटेलनगर क्षेत्र से 03 अभियुक्त गणों (1) शाहरुख पुत्र मनसब अली (2)शाहरुख पुत्र सलीम (3) हुसैन पुत्र खुर्शीद के इकबालिया जुर्म के अनुसार पकड़ा, जिन की निशानदेही पर बड़ोंवाला डीएसपी चौक स्थित कबाड़ी का काम करने वाले (4) आफाक पुत्र मोहम्मद उमर की दुकान से मुकदमा संबंधित चोरी गई मोटरसाइकिल का चेचिस इंजन व अन्य कलपुर्जे बरामद करते हुए चारों अभियुक्त गणों को अंतर्गत धारा 379/411 भादवि के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त गणों (1)शाहरुख पुत्र मनसब अली (2) शाहरुख पुत्र सलीम (3) हुसैन पुत्र खुर्शीद अली द्वारा बताया गया कि हम लोग स्मैक के नशे के आदी है स्मैक का नशा महंगा होने के कारण हमने दिनांक 6.03. 2022 को एमडीडीए पार्क प्रेमनगर से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी की थी, जो हमारे द्वारा बड़ोंवाला डीएसपी चौक पर आफाक कबाड़ी को ₹2500/- में बेचकर अपना नशे का शौक पूरा किया। उक्त संबंध में अभियुक्त आफाक( कबाड़ी) पुत्र मोहम्मद उमर द्वारा उक्त चोरी की मोटरसाइकिल को काट कर अलग अलग कर देना बताया तथा बताया कि काटी गई चोरी की मोटरसाइकिल का इंजन जिसकी कंडीशन अच्छी होने के कारण मेरे द्वारा अपनी खुद की splendor मोटरसाइकिल में फिट कर लिया है। चोरी की मोटरसाइकिल का इंजन व चेचिस तथा अन्य कलपुर्जे बरामद करते हुए चारों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
माल की बरामदगी मोटरसाइकिल संख्या HR 17D/ 4333 का चेचिस, इंजन तथा कलपुर्जे

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई सत्येंद्र सिंह थाना प्रेम नगर कांस्टेबल अमित कॉन्स्टेबल नितिन कॉन्स्टेबल सोहन कॉन्स्टेबल नरेंद्र




