15.5 C
Dehradun
Tuesday, November 18, 2025


spot_img

महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड ने देहरादून के विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

देहरादून, बंशीधर तिवारी, महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड द्वारा जनपद देहरादून के कई विकास खण्डो के अन्तर्गत विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर वहां रिपोर्ट खराब मिलने पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई और कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नालापानी में निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया गया कि विद्यालय का संचालन निर्धारित समय तक किया गया जाए और विद्यालय में किचन गार्डन को तैयार कर एमडीएम में किचन गार्डन का अधिक से अधिक से उपयोग किया जाय। साथ ही विद्यालय भवन के जीर्णोधार के लिए आगामी वार्षिक कार्ययोजना तक आगणन तैयार मुख्य शिक्षा अधिकारी/जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा के माध्यम से उपलब्ध करायें। वंशीधर तिवारी ने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून तत्काल जनपद के सभी विद्यालयों में छात्र संख्यानुसार प्रश्न पत्र सैट उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुन्दरवाला में निरीक्षण के समय अपराह्न 2 बजे विद्यालय भवन के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था और विद्यालय में कार्यरत तीनों अध्यापिकाओं में से कोई भी उपस्थित नहीं थी। विद्यालय परिसर में ही संचालित प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा अवगत कराया गया कि बच्चों की फेयरवेल पार्टी थी, जिस कारण वहां के अध्यापक एवं बच्चों की छुट्टी हो गयी। राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज कौलागढ़, सहसपुर, विद्यालय के अनुश्रवण के समय विद्यालय में गृह परीक्षायें चल रही थीं। विद्यालय में कुल पंजीकृत 151 बच्चों में से अनुश्रवण की तिथि को 117 बच्चे उपस्थित थे। कक्षा 12 भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला में प्रयोगात्मक कार्य कराया जा रहा था, जो कि प्रशंसनीय है। विद्यालय में 19 में से 17 अध्यापिकायें उपस्थित थीं एक अध्यापिका सीसीएल एवं एक अध्यापिका प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु बाह्य परीक्षक के रूप में नियुक्त हैं। लम्बी अवधि के बाद आज से विद्यालय में पीएम पोषण योजना के तहत मध्याह्न भोजन बनाया गया। मेन्यू में अरहर की दाल व चावल बनाया गया था। यहां उल्लेखनीय है कि नेता लोग घरों में भोजन करने का दिखावा करते है मगर प्रदेश में यह पहली बार हुआ कि महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा तिवारी के द्वारा बच्चों के साथ जमीन में बैठक भोजन ग्रहण किया। इस दौरान बीपी मैंदोली, स्टॉफ ऑफिसर, समग्र शिक्षा एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य दुर्गेश नंदिनी बहुगुणा के द्वारा स्वयं बच्चों के साथ बैठ कर भोजन ग्रहण किया गया। भोजन स्वादिष्ट एवं पोष्टाहार से युक्त था। भोजन के पश्चात उपस्थित बच्चों से भोजन के सम्बन्ध में फीडबैक प्राप्त किया गया।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासी विद्यालय बनियावाला, सहसपुर विद्यालय से बाहर रह गयी एवं ड्रॉपआउट बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े जाने हेतु विशिष्ट प्रशिक्षण के अन्तर्गत नवीन निर्मित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय छात्रावास बनियावाला, जनपद-देहरादून का अनुश्रवण किया गया। राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा, जनपद-देहरादून को निर्देशित किया गया कि आगामी गृह परीक्षाओं की अवधि में सम्बन्धित भवन के चिन्हित लघु कार्य यथा-खिड़की दरवाजों की मरम्मत, साफ-सफाई आदि की व्यवस्थाएं सुदृढ़ कर ली जायें तथा गृह परीक्षा के उपरान्त भवन हस्तान्तरण सम्बन्धी प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए शीघ्रताशीघ्र सेफ्टी सम्बन्धी कार्य प्रारम्भ करते हुए भवन उपयोग में लाया जाय।

अनुश्रवण के समय उप राज्य परियोजना निदेशक पल्लवी नैन, राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा के स्टॉफ ऑफिसर बीपी मैन्दोली, राज्य समन्वयक अन्जुम फातिमा, अपर जिला परियोजना अधिकारी प्रारम्भिक देहरादून सुदर्शन सिंह बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण निर्माण विभाग, देहरादून तेजपाल सिंह, अपर सहायक अभियन्ता सिविल ग्रामीण निर्माण विभाग, देहरादून विकास अन्थवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!