15.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

देहरादून में भीड़-भाड़ में लोगों का सामान उड़ाने वाले गिरोह की तीन महिलाओं समेत चार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून, डोईवाला में बीते 1 मार्च 2022 को डॉ सुनील कुमार वर्मा निवासी A-2 गली न 4 शास्त्री नगर हरिद्वार रोड देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि 1मार्च 2022 को खुद व खुद की पत्नी किरन वर्मा अमावस्या के अवसर पर मत्था टेकने हेतु नून्नावाला गुरुद्वारा आने तथा लंगर हॉल में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुद की पत्नी किरन वर्मा उपरोक्त के गले से सोने का मंगलसूत्र चोरी कर लिये जाने विषयक लाकर दाखिल किया। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा दर्ज किया गया। तथा अभियोग की विवेचना एसआई विनोद कुमार के सपुर्द की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी द्वारा पँजीकृत अभियोग मे चोरी गये माल बरामदगी व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतू आवश्यक आदेश निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश निर्देशो के क्रम मे एसपी ग्रामीण महोदय द्वारा समीक्षा कर आवश्यक मार्ग दर्शन प्रदान करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उपरोक्त अनुक्रम मे सीओ डोईवाला महोदय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र सक्रिय कर थाना क्षेत्र मे मुखबिर को अभियुक्त की तलाश हेतु मामूर किया गया। तथा गठित टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा आदि को चेक किया गया। जिसमें घटना को अंजाम देने वाली महिलाएं तथा गाड़ी दिखाई दिए पुलिस द्वारा अभियुक्त गणों की तलाश तेज की गई तथा मुखविरों को मामूर किया गया मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि जिन लोगों ने नुन्नाटवाला गुरुद्वारा में मंगलसूत्र चोरी किया है वह दोबारा से क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है मुखबिर सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को दिनांक 3 मार्च 22 को कालू सिद्द मन्दिर के पास थाना डोईवाला मुकदमा उपरोक्त से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी का मंगलसूत्र बरामद हुआ
पूछताछ विवरण पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि भीड़ भाड़ वाली जगह जैसे गुरुद्वारा, मंदिर आदि में महिलाएं सोने के जेवर पहनकर आती है तो हम दो तीन महिलाएं उसके पीछे लग जाती हैं और मौका देख कर सामान चुरा लेते हैं और अपने साथी को पीछे पकड़ा देते हैं और वह बाहर निकल जाती है हम अपने साथी के साथ गाड़ी बुक करके इसी तरह चलते हैं और उसे भी हिस्सा देते हैं और बाद में हम अपने साथी के साथ वहां से निकल जाते हैं

पुलिस द्वारा गिऱफ्तार अभियुक्त 
1- अभियुक्त (पुरुष) महेन्द्र सिंह पुत्र कलीराम निवासी पूरबीया कालोनी कल्याण थाना बक्सीवाला जिला पटियाला पंजाब
2 महिला अभियुक्त सरजीतो पत्नी स्व. श्री जोता निवासी टोडरपुर थाना टोडरपुर जिला पटियाला पंजाब
3 महिला अभियुक्त विघा देवी पत्नी स्व. श्री बलकार सिंह निवासी हीरामहर बहेडी छन्ना थाना नास्बा जिला पटियाला पंजाब
4 महिला अभियुक्त जगिन्दर कौर पत्नी स्व. लाल सिंह निवासी समुन्दरगढ छन्ना थाना पुआनगढ जिला संगरुर पंजाब

गिऱफ्तार अभियुक्तों से बरामद सामान 1- मंगलसूत्र कीमत लगभग ₹200000, 2-वाहन संख्या PB13AR-7261 स्विफ्ट*VDI रंग सफेद, 3-एक मोबाईल फोन की पैड रंग कालाLAWA कम्पनी 4-एक पर्स जिसके अन्दर एक आधार कार्ड एक एटीम SBI व 2460/- रुपये

अभियुक्तों को गिऱफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई मुकेश डिमरी प्रभारी चौकी जौलीग्रांट, एसआई विनोद कुमार, एसआई राजेन्द्र सिंह रावत, कांस्टेबल देवेंद्र नेगी, कांस्टेबल रविंद्र टम्टा, कांस्टेबल हंसराज, महिला कांस्टेबल रचना रावत और महिला कांस्टेबल गुड्डी राणा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!