देहरादून 25 फरवरी 22, आज शुक्रवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) देहरादून व थाना बसंत विहार की पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जीएमएस रोड क्षेत्र अंतर्गत स्थित स्पा सेंटरों का औचक निरीक्षण किया गया तो दो स्पा सेंटर एलिट स्पा एंड सलून व अर्बन थाई स्पा सेंटर पर चेकिंग के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर इनका पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान किया गया है व अनियमितताओं के संबंध में अलग से संबंधित को रिपोर्ट रिपोर्ट भेजी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि देखा जा रहा है पुलिस द्वारा जारी गाइडलाइन को ये स्पा सेंटर्स पूरी तरह से फॉलो नहीं कर रहे हैं। अवैध काम को छुपाने के लिए स्पा सेंटर्स सारे सबूत ही मिटा देते हैं, ताकि पुलिस को कोई सुराग ही न मिले। स्पा सेंटर्स के रिकॉर्ड में न तो कस्टमर की एंट्री दर्ज की जाती है, न ही कोई रिकॉर्ड मेंटेन होता है। अधिकतर स्पा सेंटर्स में पुलिस के निर्देश के बाद भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाते हैं और यदि कैमरे लगे हुए है तो ये ख़राब पड़े होते हैं या बंद पड़े हुए हैं।