देहरादून, फिल्म पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन की फैन फॉलोइंग अब फिल्म के रिलीज़ होने के बाद से पुरे देश विदेश में फ़ैल गई है। इसी बीच आज सुपरस्टार अल्लू अर्जुन देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे हैं। हालांकि उन्होंने मास्क पहन रखा था उन्हें ज्यादा लोगों ने नहीं पहचाना परन्तु मास्क में भी कुछ फैंस ने उनको पहचान लिया। फिर तो जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन के साथ सेल्फी लेने के लिए प्रशंसकों की होड़ मच गई। अल्लू अर्जुन के आने की सूचना एक आध लोगों को ही थी। वो लोग वहां उनको गुलदस्ता देने पहुँच गए तो अल्लू अर्जुन लगा शायद कि उनका किसी की तरफ से विधिवत स्वागत किया गया है। अल्लू अर्जुन का कई पूर्व नियोजित कार्यक्रम नहीं था इसलिए उनके साथ कोई सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं थी। उनके साथ ही कोई स्टाफ भी नहीं था। सिर्फ एक शख्स उनके साथ आया हुआ है। वह कुछ दिन उत्तराखंड में ही रुकेंगे। सूत्रों की मानें तो अल्लू अर्जुन की यहां पर किसी शूटिंग भी नहीं है बल्कि यह उनका व्यक्तिगत दौरा है नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा में कुछ दिन सुकून से से बिताने आए हैं।
बताते चलें अल्लू अर्जुन की फिल्म फिल्म पुष्पा ने अकेले हिंदी बेल्ट से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जुटा ली है। जबकि फिल्म साउथ भाषाओं में पहले से ही अच्छी कमाई कर रही है। उधर, फिल्म को विदेशी बाजारों से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। जिसकी वजह से कुल मिलाकर अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की ये फिल्म वर्ल्ड वाईड 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है और यही कारन है कि अल्लू की फैन फॉलोइंग भारत बाहर विदेश में भी तेजी से बढ़ी है।
सूत्रों की मानें तो करीब एक सप्ताह तक सुपर स्टार अल्लू अर्जुन उत्तराखंड में ही रहेंगे। उनका कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं बताया जा रहा है। उनके ठहरने का इंतजाम होटल आनंदा में किया गया है। अल्लू अर्जुन जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर आए, जैसे ही वहां मौजूद लोगों को पता चला बस क्या था प्रशंसकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया । हालांकि अल्लू भी सेल्फी से बचते रहे फिर भी लोगों को अपने साथ फोटो खींचने का भी पूरा मौका दिया।