नई दिल्ली, उत्त्तराखण्ड कैडर के दो आईएएस अधिकारी आर के सुधांशु 1997 बैच व अमित नेगी 1999 बैच को केंद्रीय मंत्रालयों में जिम्मेदारी दी गयी है। बुधवार को जारी आदेश में अखिल भारतीय सेवाओं से जुड़े दो उत्त्तराखण्ड कैडर के के समेत 43 अधिकारियों को विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों में जिम्मेदारी दी गयी है। केंद्रीय सचिव दीप्ति उमाशंकर की ओर से जारी आदेश में 1997 बैच के आईएएस आर के सुधांशु को इलेक्ट्रॉनिक एवम इनफार्मेशन मंत्रालय में चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर (संयुक्त सचिव स्तर) व 1999 बैच के आईएएस अमित नेगी को एक्सपेंडिचर मंत्रालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। इन सभी की नियुक्ति पांच साल अथवा अगले आदेश तक की जिम्मेदारी दी गयी है।