देहरादून, विधानसभा चुनाव में अब तक 18.80 करोड़ रुपये के बरामदगी हुई है जो 2017 के चुनावों के मुकाबले तीन गुना ज़्यादा है। आचार संहिता के उल्लंघन पर आज 203 FIR दर्ज़ हुई हैं और कोविड दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर 92 हैं: उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार भी प्रशासन ने उत्तराखंड के विधानमसभा चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ी और पूरी तत्परता से अब तक जो 18.42 करोड़ रुपये के बरामदगी हुई है। इसमें से 4.26 करोड़ रुपये नगद राशि बरामद की गई है। 4.52 करोड़ रुपये की शराब और 5.33 करोड़ की चरस पकड़ी गई है:
विधानमसभा चुनाव में अब तक 18.42 करोड़ रुपये के बरामदगी हुई है। इसमें से 4.26 करोड़ रुपये नगद राशि बरामद की गई है। 4.52 करोड़ रुपये की शराब और 5.33 करोड़ की चरस पकड़ी गई है: उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य, देहरादून pic.twitter.com/D9JnbeM8tW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2022