देहरादून। इन दिनों ठीक चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के साथ ठीक नहीं चल रहा है उत्त्तराखण्ड के चुनाव में बड़े बड़े वादे करने के साथ ही सरकार बनाने की बात करने वाली पार्टी से एक एक कर के लोग छोड कर जा रहे हैं।बताते चलें कि कुछ समय पहले पूर्व आईपीएस अनन्त राम चौहान, पूर्व आईएएस सुवर्धन शाह, राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान, प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट समेंत कई कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का केजरीवाल की पार्टी से कुछ ही महीनो में ही मोह भंग हो गया। अब केजरीवाल की आम आदमी पार्टी छोड़ने वालों में एक और नाम जुड़ गया। दो दिन पहले आप पार्टी को छोड़ने वाले मेजर जनरल सी के जखमोला आज काँग्रेस में शामिल हो गए।
गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ की मौजूदगी में सेवा निवृत मेजर जनरल सी के जखमोला ने कांग्रेस की रीति नीति में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि प्रदेश संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ,गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी ने मेजर जनरल का स्वागत किया।
आज कांग्रेस में शामिल हुए मेजर जनरल सीके जखमोला ने सेना की मेडिकल कोर में कई बड़े आपरेशन में काम किया। मौजूदा समय में जखमोला कोटद्वार में रह रहे थे। 29 फ़रवरी 2020 को 36 वर्ष की लम्बी सर्विस के बाद मेजर जनरल के पद पर सेवा निवृत्त हो गये। उसके बाद हिमालयन हास्पिटल जौली ग्रान्ट देहरादून में सर्जरी और गैस्ट्रो सर्जरी के विभागाध्यक्ष के रूप में आपने अपनी सेवायें दी , तत्पश्चात् आप डायरेक्टर गैस्ट्रो सर्जरी यशोदा हास्पिटल ग़ाज़ियाबाद में सेवारत रहे और पिछले कुछ महीनों नों से कोटद्वार में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं।