देहरादून, थाना रायपुर पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष्य मे लगातार थाना क्षेत्र मे बाहरी व्यक्तियों एवं सन्दिग्ध व्यक्तियों एवं किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों के विरुद्व सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है,जिसके क्रम मे पुलिस की ओर से किरायेदारों का सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमें उत्तराखंड पुलिस अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 77 मकान मालिक ऐसे मिले, जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। ऐसे में उनसे सात लाख 70 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 के परिपेक्ष्य मे जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु एवं बिना जानकारी दिए रह रहे बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों के सत्यापन हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही हेतु कडे आदेश- निर्देश जारी किये गये हैं, जिसके अनुपालन में एसपी सिटी सरिता डोबाल व सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी के मार्गदर्शन में थाना अध्यक्ष रायपुर अमरजीत रावत द्वारा स्वयं के नेतृत्व में मयूर विहार क्षेत्र, ऋषि नगर, वाणी विहार और जैन प्लॉट में बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर के सत्यापन हेतु 6 टीमों का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम ने दिनांक 11 जनवरी की प्रातः 6 बजे के समय आकस्मिक रूप से सत्यापन अभियान चलाया गया, पुलिस टीम द्वारा करीब 235 मकानों को चेक किया गया जिसमें से 77 मकान मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था, उत्तराखंड पुलिस अधिनियम का उल्लंघन करने वाले 77 मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही, 7 लाख 70 हजार (7,70,000/ रुपये रुपये का किया गया है।, भविष्य में भी रायपुर पुलिस द्वारा सर्च सत्यापन अभियान जारी रहेगा।
किरायेदारों के सत्यापन में लगी 6 पुलिस टीमें
1-एसएसआई आशीष रावत मय पुलिस टीम, 2-एसआई अर्जुन सिंह गुसाईं चौकी प्रभारी मयूर विहार मय पुलिस टीम, 3-एसआई वेद प्रकाश मय पुलिस टीम, 4-एसआई नरेंद्र चौधरी मय पुलिस टीम, 5-एसआई राजेंद्र कुमार चौकी प्रभारी मालदेवता मय पुलिस टीम, 6-एसआई रविंद्र सिंह नेगी थाना रायपुर मय पुलिस टीम।