देहरादून, भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यक्रम में केंद्र व प्रदेश सरकार से किसानों की समस्याओं को दूर करने की मांग की गई। कहा गया कि सरकार को चाहिए कि वह किसानों से बातचीत कर नये किसान कानून बनाए।
बुधवार को सुभाषनगर स्थित यूनियन दफ्तर में आयोजित बैठक में विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह किसानों के हितों वाला नया किसान कानून बनाए। अगर सरकार किसानों की मांगों को नजरअंदाज करती है तो प्रदेश में भी संघर्ष तेज किया जाएगा। अब आंदोलन को व्यापक स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
इस मौके पर प्रदेश प्रभारी उषा तोमर, युद्धवीर सिंह तोमर, वेदपाल सिंह, प्रवक्ता नीलम त्यागी, सत्यवीर सिंह आर्य, जगबीर सिंह, नेक मोहम्मद, जितेंद्र सिंह, प्रेम सिंह बालियान, विपिन कुमार, राजपाल सिंह, ओम कुमार, महावीर सिंह मलिक, बृजपाल सिंह, अमित कुमार चौहान, विनेश चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किए।