- मेयर सुनील उनियाल गामा ने गिनाईं अपनी दो साल के काम
- देहरादून की स्वच्छता की रैंकिंग में 260 अंको के सुधार
देहरादून, 2 दिसम्बर मेयर सुनील उनियाल गामा के अपने कार्यकाल के दो साल पुरे होने पर आज नगर निगम देहरादून में बधाई देने वाले लोगों का ताँता लगा रहा, उसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता की और अपनी उपलब्धियां गिनाईं और अपने भविष्य की योजनाओं के बारे में खुल कर बात की कहा की स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए नगर निगम परिसर में पहली बार स्वरोजगार मेला लगाया गया। देहरादून की स्वच्छता की रैंकिंग में 260 अंको के सुधार के लिए पर्यावरण मित्रों को श्रेय दिया कहा हमने शहर में वेंडिंग जोन बनाए और 17 के लिए जगह चिन्हित की जा रही है आने वाले समय में हम लगभग 10 हजार लोगों को वेंडिंग जोन से रोजगार देंगे, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम वेंडिंग जोन ही बनाएंगे और शहर ठेलीयों से मुक्त कर देंगे और वेंडिंग जोन में दुकानों के लिए आंदोलनकारियों और उत्तराखंड के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया घंटाघर का सौंदर्यीकरण किया गया घड़ी ठीक कराई और जाम से बचने के लिए उसके आकार को छोटा और गोल किया और फव्वारे लगा दिए गए और लाइट लगाई जा रही हैं बाजारों का अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है सफाई व्यवस्था अच्छी कर दी गईऔर 3000 खंभे नगर निगम ने लगाए। स्ट्रीट लाइटे लगाकर अंधेरे क्षेत्रों में उजाला किया। अन्य जगह भी दुधिया एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगी। फ़ूड वैन को भी लाइसेंस बनेंगे। इसके लिए बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। गांधी पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया। डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम ग्रामीण क्षेत्रों में जनवरी तक पूरा हो जाएगा चुनाव में जो वायदे किये थे वह सभी पूरे हो रहे हैं।