25.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

दून में बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट कर लूट करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून/विकासनगर, बीते शनिवार को शिकायतकर्ता पंकज शर्मा पुत्र एनपी ढौडियाल निवासी वार्ड नंबर 2 पोन्टा रोड हरबर्टपुर देहरादून थाने में आकर एक लिखित तहरीर देकर बताया कि रात्रि में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के घर में घुसकर वादी के पिता के साथ मारपीट कर घर से ज्वेलरी नगदी ,मोबाईल फोन चाकू की नोक पर वादी को गम्भीर चोटे पहुंचाकर लूट कर भाग गया है । उक्त संबंध में प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर मुकदमा सँख्या  505/21 धारा 394 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग के शीघ्र अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी महोदय विकासनगर के निकट एवं कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई ।
गठित पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु क्षेत्र के संभावित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये एवं पुराने चोरों का सत्यापन किया गया एवं मुखबिर मामूर किए तथा सुरागरसी पतारसी की गई, साथ ही सर्विलांस की मदद ली गई, मुखबिर की सूचना एवं सर्विलांस की मदद से आज अभियुक्त मुस्तकीम को लूट के माल के साथ ढकरानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया घटना मे प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया जिसके आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा सँख्या 506/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त से पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदी है और तथा उसके उपर मकान का दो लाख पचास हजार रुपये का कर्ज है । अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने वादी के घर को इसलिये चिन्हित किया था क्योंकि उसे पता था कि उस घर में मात्र बुजुर्ग दम्पत्ति रहते हैं तथा वो वहां पर पूर्व में लगभग छः सात माह पूर्व टाइल पत्थर का काम कर चुका था अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान ढकरानी क्षेत्र दिनांक 11/12-10-2021 की रात्रि को पीएनबी शाखा मे हुए चोरी के प्रयास मुकदमा सँख्या 442/2021 धारा 380/457/511 भादवि का अपराध कारित करना भी स्वीकार किया है । अभियुक्त समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र पीरु निवासी ग्राम धर्मावाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 25 वर्ष
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास
1.मुकदमा सँख्या 89/2021 धारा 380/411 भादवि थाना विकासनगर
2.मुकदमा सँख्या 442/2021 धारा 380/457/511 भादवि थाना विकासनगर
3.मुकदमा सँख्या 505/2021 धारा 394/411 भादवि थाना विकासनगर
4.मुकदमा सँख्या 506/2021 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट थाना विकासनगर
बरामद माल का विवरण
1.एक कडा पीले धातु का
2.चार चूडियां पीली धातु की
3.एक मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी
4.लूटी गयी नगद धनराशी 2260/- रुपये
5.पीडित का आधार कार्ड
6.घटना मे प्रयुक्त एक अदद चाकू
7.घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 स्पलैण्डर बिना नम्बर
कुल कीमत लगभग 300000/- रुपये
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर इंचार्ज रविन्द्र शाह थाना विकासनगर, एसएसआई  मनोज नैनवाल, एसआई पंकज कुमार तिवारी, एसआई जयबीर सिह, एसआई विवेक भण्डारी, एसआई दीपक द्विवेदी, कॉन्स्टेबल 646 प्रवीन कुमार, कॉन्स्टेबल 1259 दीपक कुमार, कॉन्स्टेबल 482 त्रेपन सिह, कॉन्स्टेबल 454 मोनू कुमार, कॉन्स्टेबल 262 नवीन (एसओजी) और कॉन्स्टेबल जितेन्द्र (एसओजी)आदि.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!