देहरादून18 नवम्बर, आज गुरुवार को समय लगभग तड़के सुबह 5:00 बजे शिमला बाईपास, भुड़पुर चादनी चौक के पास वाहन सख्या HR38U 0545 कन्टेनर व वाहन स. UK 07CB1329 डम्पर आपस मे टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गये, जिसमें कन्टेनर चालक अख्तर पुत्र यासीन निवासी विलासपुर उ.प्र. व डम्पर चालक अरशद पुत्र दिलशाद निवासी हसनपुर ,सहसपुर देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें पुलिस द्वारा उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दौराने उपचार अरशद पुत्र दिलशाद की मृत्यु हो गई। कंटेनर चालक अख्तर का वर्तमान में महंत इन्द्रेश अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को मुख्य मार्ग से हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया गया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई कार्यवाही की जा रही है।