रायवाला/देहरादून 1 नवम्बर, आज सोमवार को कंट्रोल रूम ऋषिकेश द्वारा थाना रायवाला को सूचना दी गई कि छिद्दरवाला के पास एक मोटरसाइकिल एक्सीडेन्ट हो गया है। उपरोक्त सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला तत्काल मय फोर्स के घटनास्थल की ओर रवाना हुए। घटनास्थल छिद्दरवाला चैक पोस्ट के पास मोटरसाइकिल DL 8SCE 9350 से एक बच्चे का एक्सीडेन्ट हो गया है। इस बच्चे को पुलिस द्वारा तत्काल प्राइवेट वाहन से जौलीग्रान्ट अस्पताल भिजवाया गया। एक्सीडेन्ट में घायल बच्चे का नाम आदर्श राणा पुत्र धनवीर सिंह राणा निवासी साहबनगर छिद्दरवाला रायवाला उम्र 9 वर्ष है। उक्त बच्चे को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रान्ट के चिकित्सकों द्वारा मृत बताया गया। उक्त मृत बच्चे का पंचायातनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु मोर्चरी रखवाया गया है। उपरोक्त घटना के संबंध में तहरीर प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।