27.2 C
Dehradun
Friday, September 12, 2025
Advertisement
spot_img

देहरादून में बालक को अपहरण कर 2 लाख की फिरौती मांगने वाले अपहर्ताओं को पुलिस ने दबोचा, बालक छुड़ाकर पैसा किया बरामद

देहरादून 31 अक्टूबर, फिरोती हेतु अपहरण किये गये 13 वर्षीय बालक को पटेलनगर पुलिस ने केस सुलझाते हुए मात्र 5 घण्टे मे सकुशल किया बरामद, 2 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर फिरोती हेतु दिये गये 1लाख 50 हजार रुपये सहित घटना में प्रयुक्त वाहन व मोबाइल फ़ोन भी बरामद किया है।

आज 31 अक्टूबर रविवार को करीब 14.30 बजे दोपहर मौहम्मद आबिद निवासी माजरा थाना पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा सूचना दी गई कि मेरा बेटा मौहम्मद अली उम्र 13 वर्ष समय करीब 11 बजे घर से निकला था, जो जीआरडी अकेडमी मे कक्षा 11 का छात्र है, जो अभी तक वापस नही आया है । मुझे समय करीब 14.30 बजे एक मोबाइल फ़ोन से फोन आया कि आपका बेटा मौहम्मद अली हमारे कब्जे मे है, 2 लाख रुपये की रकम देकर इसको छुडा लो, मेरे द्वारा उनसे इल्तजा की गई कि मै एक ऑटो चालक हूँ, मेरे पास इतने पैसे नही है कुछ कर लो तो उनके द्वारा डेढ लाख रुपये लाने को लक्ष्मण सिद्ध मंदिर रोड हरावाला में लाने को कहा गया, मैने अपने बच्चे को छुडाने के लिए डेढ लाख रुपये लेकर लाने को कहा है।

घटना की गंभीरता को को दृष्टिगत रखते हुए इंस्पेक्टर इन्चार्ज प्रदीप कुमार राणा कोतवाली पटेलनगर देहरादून द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसपर डीआईजी/एसएसपी देहरादून जन्मेजय खण्डूरी ने घटना के अनावरण हेतु निर्देश दिए गये। जिसके क्रम में सरिता डोभाल एसपी सिटी व एएसपी हिमांशु वर्मा सीओ सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा कोतवाली पटेल नगर के द्वारा 4 पुलिस टीमें बनायी गयी, एक टीम शिमला बाईपास रोड पर लगाई गयी, शेष 3 टीमें अभियुक्त के बताये गये स्थान पर लगाई गयी, पुलिस द्वारा वादी का पीछा कर ते हुए फिरोती की धनराशि लेने वाले अपराधी अबरार को तत्परता दिखाते हुए रकम सहित गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ में उसके द्वारा अपहरण किए गए बच्चे को टी स्टेट प्रेम नगर जाने वाली रास्ते में वैगनआर में छुपाया होना बताया गया जिसके साथ मोहम्मद मुमताज का होना बताया गया यह तो पुलिस टीम द्वारा टी स्टेट पर नगर जाने वाली रास्ते से अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर मोहम्मद मुमताज को गिरफ्तार किया गया वह अपहरण में प्रयुक्त वाहन वैगनआर व मोबाइल फोन को कब्जा पुलिस लिया गया। एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

नाम पता अभियुक्त-
1-मौ अबरार पुत्र मौ गुफरान निवासी ग्राम चाँदखेडी तहसील ठाकरद्वारा थाना डिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 27 वर्ष ।
2- मौ मुमताज पुत्र मौ हनीफ निवासी ग्राम चाँदखेडी तहसील ठाकरद्वारा थाना डिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष ।

अभियुक्तों से बरामद माल
1-अभियुक्तों द्वारा फिरोती हेतु माँगे गये 1,50000/-(डेढ लाख रुपये) की रकम
2-घटना मे प्रयुक्त 1 अदद मोबाइल फोन honr कम्पनी का रंग नीला
3-घटना मे प्रयुक्त वाहन सं0 -UP21U-1575 (वैगनार कार )                                                                   

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रदीप कुमार राणा इंस्पेक्टर इन्चार्ज कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, एसएसआई कुन्दन राम, एसआई अमित कुमार चौकी प्रभारी नयागाँव कोतवाली पटेलनगर देहरादून।
कॉन्स्टेबल 565 राजीव कुमार, कॉन्स्टेबल1079 बृजमोहन सिह रावत, कॉन्स्टेबल 613 आशीष नेगी, कॉन्स्टेबल 370 श्रीकान्त ध्यानी और कॉन्स्टेबल 1034 रणवीर प्रजापति कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

टीम-2
एसआई विवेक राठी चौकी इन्चार्ज बाजार कोतवाली पटेलनगर देहरादून, कॉन्स्टेबल 150 अरविन्द कुमार, कॉन्स्टेबल 121 शहजाद अंसारी, कॉन्स्टेबल 1081 रिंकू कुमार और कॉन्स्टेबल 1617 प्रदीप कुमार कोतवाली पटेलगर देहरादून ।

टीम-3
एसआई जयवीर सिह चौकी इन्चार्ज आईएसबीटी कोतवाली पटेलनगर देहरादून, एसआई देवेन्द्र कुमार गुप्ता, कॉन्स्टेबल 589 पंकज मलासी, कॉन्स्टेबल 589 हितेश कुमार, कॉन्स्टेबल 1646 सूरज राणा कोतवाली पटेलनगर देहरादून।

टीम-4
एसआई राजेन्द्र कुमार कोतवाली पटेलनगर देहरादून, कॉन्स्टेबल 559 योगेश कुमार, कॉन्स्टेबल 125 गजेन्द्र चौहान, कॉन्स्टेबल 786 विनोद बचकोटी और कॉन्स्टेबल रविशंकर झा आदि ।

टीम-SOG देहरादून रविन्द्र यादव इंस्पेक्टर इन्चार्ज, एसआई हर्ष अरोडा, कॉन्स्टेबल अरशद, कॉन्स्टेबल किरन (टैक्निशियन), कॉन्स्टेबल चालक निजू, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार, कॉन्स्टेबल देवेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल अमित, कॉन्स्टेबल ललित कुमार और कॉन्स्टेबल आशिष आदि।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

22,024FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles

- Advertisement -spot_img
error: Content is protected !!