देहरादून 4 अक्टूबर, बीती रविवार रात को थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत सोडा सरोली निकट राजकीय इंटर कॉलेज के पास दो वाहनों कार uk07 डीडी-3064 कार व बुलेट मोटरसाइकिल नंबर MH14HR- 55 34 का आपस में एक्सीडेंट हो गया था जिसमें मोटरसाइकिल बुलेट सवार अभिषेक पुत्र शूरवीर सिंह निवासी देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे पुलिस टीम द्वारा स्थानीय जनता के माध्यम से तुरंत उपचार हेतु कोरोनेशन भेजा गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा अभिषेक को मृत घोषित किया गया मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है पंचायतनामा की कारवाई अकब से की जाएगी कार चालक मौके से फरार हो गया था जिसकी तलाश की जा रही है अभी तक दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष की तरफ से कोई प्रार्थना पत्र थाने पर नहीं प्राप्त हुआ है तहरीर प्राप्त होने पर अवश्य कार्यवाही जाएगी!
नाम पता मृतक अभिषेक पुत्र शूरवीर सिंह निवासी सी ब्लॉक सरस्वती विहार अजबपुर कलां देहरादून उम्र करीब 28 वर्ष