देहरादून 25 सितम्बर, शुक्रवार को एक महिला द्वारा थान राजपुर पर हाजिर आकर एक शिकायत दी कि हमारे स्कूल में एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका अध्ययनरत है जो कक्षा 9th में पढ़ती है जो कि लॉकडाउन के बाद हॉस्टल खुलने पर इसी माह 21 सितम्बर को घर से हॉस्टल आई जो आज 24 सितम्बर को उक्त बालिका ने हॉस्टल वार्डन को बताया कि दिनांक 16.09.2021 को उसकी मां ने किसी बात पर नाबालिग बालिका को डांट दिया तथा बालिका घर से निकल गई रास्ते में उक्त बालिका को पूर्व से परिचित प्रमोद सिंह नाम का लड़का मिला जो उसे बहला-फुसलाकर वासु स्टेट कॉलोनी कैनाल रोड में अपने कमरे में ले गया जहां प्रमोद ने जबरदस्ती बलपूर्वक नाबालिग बालिका के साथ शारीरिक संबंध बनाये उसका बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है जिलाक पर दाखिला प्रार्थना पत्र आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 190/21 धारा ¾ पोक्सो बनाम प्रमोद कुमार के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । मुकदमा पंजीकृत कर थाना हाजा पर टीम गछित कर सम्भावितक्षेत्रों में तलाश हेतु रवाना किया गया । मुखबीर द्वारा सूचना दी गयी कि अभियुक्त अभी अपने घर पर मौजूद है तथा कही भागने की फिराक मे है जिस सूचना पर अभियुक्त की तलाश हेतु वासु स्टेट जाखन में अभियुक्त के घर पर दबिश दी गयी अभियुक्त अपने घर पर ही मौजूद मिला जिले मौके से गिरफ्तार किया गया तथा बादआवश्यक कार्यवाही अभि0 को उपरोक्त धाराओ में जेल भेजा गया।
नाम पता अभियुक्तगण-
1-प्रमोद कुमार पुत्र चन्दर सिंह निवासी ग्राम सवाड देवाल जिला चमोली हाल निवासी वासु स्टेट कालोनी जाखऩ उम्र 25 वर्ष
पुलिस टीम-
1- महिला एसआई शशि पुरोहित थाना राजपुर देहरादून
2- कॉन्स्टेबल 1482 कुंवर राणा थाना राजपुर देहरादून
3- कॉन्स्टेबल 1634 अरविन्द थाना राजपुर देहरादून